Rishabh Pant ने की अपने बैट-हेलमेट और गलव्स की पूजा, वायरल हुई तस्वीरें!

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 109 रन बनाकर टीम में अपनी दावेदारी को मजबूत कर दिया है। लेकिन इस शानदार पारी से पहले ली गई उनकी एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है।

New Update
Cricket

पूजा करते हुए ऋषभ पंत की फोटो हुई वायरल

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Rishabh Pant: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 280 रनों से जीत हासिल की। इस मुकाबले की सबसे खास बात ऋषभ पंत की वापसी रहीं। बता दें कि उन्होंने 634 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की और अपने करियर का छठा शतक जड़ा। मालूम हो कि ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में एक सड़क हादसे में घायल हो गए थे। लेकिन अब उन्होंने शतक जड़कर दमदार वापसी की है। ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 128 गेंदों में 109 रनों की पारी खेली। इस तरह 2 साल के बाद उन्होंने टेस्ट में सेंचुरी जमाई है।

लेकिन इस शानदार पारी से पहले ली गई उनकी एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है। दरअसल, ऋषभ पंत का सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने बैट, ग्लव्स और हेलमेट के आगे प्रार्थना करते हुए नजर आ रहे हैं। तो आइए आपको पूरा माजरा विस्तार से बताते हैं।

पंत का ये रूप देखकर इमोशनल हुए फैंस

आपको बता दें कि भारत-बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन की शुरुआत से पहले पंत ने ड्रेसिंग रूम के बाहर अपने ग्लव्स, बैट और हेलमेट को टेबल पर रखा था और कुछ देर के लिए हाथ जोड़कर उसके आगे प्रार्थना की। जिसका फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पंत की इस तस्वीर पर फैंस काफी इमोशनल दिखे।

इसके बाद पंत शतक लगाने के बाद भी काफी इमोशनल दिखे। उन्होंने छठा टेस्ट शतक पूरा होने के बाद आंखें बंद करके ऊपर देखते हुए हवा में बल्ला लहराया। शायद वह ईश्वर को क्रिकेट के मैदान पर वापसी या उस हादसे के बाद एक तरह से पुनर्जन्म के लिये धन्यवाद दे रहे थे।

पंत ने की धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी

बांग्लादेश के खिलाफ स्टार भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने तीसरे दिन शतक पूरा किया. इसी के साथ उन्होंने बतौर भारतीय विकेटकीपर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (छह शतक) के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। सात बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हो चुके ऋषभ पंत ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 13 चौके और चार छक्के लगाए।


READ MORE HERE :

R Ashwin ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब पाकर क्यों किया जडेजा का धन्यवाद? बयान हो रहा वायरल

चेन्नई में भारत की जीत के बाद Rishabh Pant ने बताया अपनी शानदार बल्लेबाजी का सीक्रेट

IND vs BAN 1st Test Match Highlights: बल्लेबाजी के बाद अश्विन-जडेजा ने गेंद से बांग्लादेश को घुमाया, टीम इंडिया ने 280 रन से जीता पहला टेस्ट!

ICC के सबसे यंग चेयरमैन Jay Shah का जन्मदिन आज, जानिए उनके पर्सनल लाइफ से जुड़ी सारी बातें!

Latest Stories