Table of Contents
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में हार मिलने के बाद ऋषभ पंत सवालों के घेरे में हैं जहाँ चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में इस सीजन की दूसरी जीत अर्जित की हैं। इस मुकाबले में Rishabh Pant की कप्तानी को लेकर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं।
Rishabh Pant की कप्तानी की काफी आलोचना हुई है क्योंकि उनके गेंदबाज़ी के रोटेशन को लेकर चर्चा हो रही हैं। ऋषभ पंत के पास अंत में जाकर भी स्पिनर को ओवर देने का विकल्प था लेकिन उन्होंने नहीं दिया और इसी वजह से उनकी काफी आलोचना हो रही हैं।
Rishabh Pant ने बताई वजह:
इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स अंतिम 4 ओवर में 44 रन बचाने की जरुरत थी। ऋषभ पंत के पास उस समय रवि बिश्नोई के एक ओवर का विकल्प था लेकिन उनके ओवर के कोटा को वें पूरा नहीं करवा पाए थे।
Rishabh Pant अपने बयान में कहा “हमने बहुत से खिलाड़ियों से चर्चा की, लेकिन हम उसे (बिश्नोई को) गहराई तक नहीं ले जा सके, आज ऐसा (उसका आखिरी ओवर फेंकना) नहीं हो पाया। पावरप्ले में गेंदबाजी करना हमारे लिए चिंता का विषय रहा है, लेकिन हम चीजों को वापस ला सकते हैं। एक टीम के रूप में हम प्रत्येक खेल से सकारात्मकता लेना चाहते हैं और हम सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं।”
हार के बाद क्या बताई वजह:
मुकाबले के बाद इस हार को लेकर ऋषभ पंत “हमें लगता है कि एक टीम के तौर पर हम 10 से 15 रन पीछे रह गए, जब लय हमारे पक्ष में थी, तब भी हम विकेट खोते रहे। हमें साझेदारी करते रहना था। विकेट थोड़ा रुक रहा था, लेकिन मुझे लगता है कि हम 15 रन और बना सकते थे। मैं हर मैच के साथ बेहतर महसूस कर रहा हूं, लेकिन कभी-कभी यह अच्छा नहीं होता। धीरे-धीरे अपनी लय में आ रहा हूं, एक समय में हर मैच पर ध्यान दे रहा हूं।
कैसा रहा मुकाबले का हाल:
इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 166 रन बना पाए थे। उनके तरफ से ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 63 रन बनाए थे। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके की शुरुआत अच्छी हुई थी लेकिन बीच में उन्होंने कुछ विकेट गवा दिए थे।
READ MORE HERE :
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।