द एशेज 2023 (The Ashes 2023) के दूसरे टेस्ट में भी इंग्लैंड (England) को कड़ी टक्कर के बाद हार का सामना करना पड़ा। लॉर्ड्स (Lords) में खेले गए दूसरे मैच में उसे ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 43 रनों से मात दी। इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने 155 रन की लाजवाब पारी खेली। इस मैच में जानी बेरिस्टो (Jonny Bairstow) अजीबोगरीब ढंग से रन आउट हो गए। बेरिस्टो के रन आउट होने पर विवाद खड़ा हो गया है।
ये भी पढ़ेंः Wimbledon 2023 ये हैं खिताब के दावेदार, Djokovic के अलावा इनका दावा भी मजबूत
दरअसल मैच के पांचवे दिन इंग्लैंड के विकेट कीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने एक गेंद को लीव किया था, लीव करने के बाद वो क्रीज से बाहर निकले तो ऑस्ट्रेलियाई विकेट कीपर एलेक्स कैरी ने गेंद को स्टम्प पर थ्रो कर उनकी गिल्लियाँ बिखेर दीं और उन्हें आउट कर दिया। इसके बाद इस तरह आउट करने को लेकर कंगारू टीम की खेल भावना पर सवाल उठने लगे।
जानी बेयरस्टो के रन आउट होने पर चर्चाओं का बाजार गर्म है। कई विशेषज्ञ इसे नियमों के अधीन होने के कारण सही ठहरा रहे हैं, तो कई लोग इसे खेल भावना के खिलाफ बता रहे हैं। इस कड़ी में अब इंग्लैंड के पीएम ऋषि सुनक (Rishi Sunak) का नाम भी जुड़ गया है, उन्होंने भी इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
ये भी पढ़ेंः Test Cricket की 1 पारी में 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज, लिस्ट में एक भारतीय भी है शामिल
ऋषि सुनक ने ये कहा
क्रिकेट के शौकीन ऋषि सुनक को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया ने बेयरस्टो को विवादास्पद तरीके से आउट करके क्रिकेट की खेल भावना का उल्लंघन किया है। प्रधानमंत्री के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि सुनक ने इस घटना के संबंध में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स द्वारा व्यक्त की गई भावनाओं का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि "प्रधानमंत्री सुनक कप्तान बेन स्टोक्स से सहमत हैं। ऋषि सुनक का मानना है कि हम कभी भी ऑस्ट्रेलिया की तरह की हरकत करके कोई गेम नहीं जीतना चाहेंगे।"
ये भी पढ़ेंः West Indies WC Qualifying में हारकर हुआ बाहर, सोशल मीडिया पर आई रिएक्शन की बाढ़
इस घटना पर भी दिया रिएक्शन
साथ ही सुनक ने लॉर्ड्स लॉन्ग रूम में कुछ बुजुर्ग एमसीसी सदस्यों और ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजों डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा से जुड़े विवाद पर भी अपने विचार व्यक्त किए। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की शिकायत के अनुसार दोनों से मौखिक रूप से दुर्व्यवहार किया गया था। इस घटना के बाद एमसीसी के 3 सदस्यों को निलंबित कर दिया गया है। इस पर पीएम सुनक ने एमसीसी द्वारा लिए गए त्वरित एक्शन पर संतोष व्यक्त किया।
ये भी पढ़ेंः भारत को 2 World Cup जिताने वाले भज्जी को, किस बात का ताउम्र रहेगा मलाल
पीएम सुनक ने स्टोक्स की जमकर सराहना की
पीएम सुनक ने दूसरे टेस्ट मैच में स्टोक्स के जुझारू प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि "इससे स्टोक्स के असाधारण खेल कौशल का पता चलता है।" हार के बावजूद प्रधानमंत्री ने हेडिंग्ले टेस्ट में इंग्लैंड टीम द्वारा वापसी करने का भरोसा जताया। ये पूछे जाने पर कि क्या ऑस्ट्रेलिया की हरकतें क्रिकेट की भावना के विपरीत थीं, तो पीएम सुनक के प्रवक्ता ने “हां” में जवाब दिया।