दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले मुकाबले में इंडिया ए और इंडिया बी की टीम आमने सामने है। इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में इंडिया सी ने रोमांचक मुकाबले में इंडिया डी को मात देते हुए 6 अहम अंक प्राप्त किए थे। वहीं इंडिया ए बनाम इंडिया बी का मुकाबला भी अभी समाप्ति की ओड़ बढ़ रहा है।
इस मुकाबले में इंडिया बी चौथे दिन पिछड़ते हुए नजर आ रही है जहां इंडिया ए के गेंदबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इंडिया बी को दबाब में डाल दिया है। इसी बीच इस पारी में युवा बल्लेबाज़ रियान पराग ने अपने बल्लेबाज़ी से सभी को इम्प्रेस किया है।
Riyan Parag ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी
दलीप ट्रॉफी के इस मुकाबले में इंडिया बी 275 रनो ले लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान पर उतरी थी। चौथे पारी में उनके सामने ये एक विशाल लक्ष्य था वहीं उनकी शरूआत भी अच्छी नहीं हुई। इंडिया बी ने लगातार अंतराल पर विकेट गवाते रहे और इसी कारण उनके ऊपर दबाब बढ़ते गया था।
इस दबाब के बीच तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रियान पराग ने अपना आक्रामक रूप नहीं छोड़ा था। उन्होंने इंडिया ए के गेंदबाज़ों को आड़े हाथ लिया और उनकी जमकर कुटाई की थी। इस मुकाबले में उन्होंने चौथी पारी में 172 की स्ट्राइक रेट से मात्र 18 गेंदों में 31 रन बना दिए थे।
Riyan Parag was dealing in sixes, played his natural game in the 2nd innings. The new modern day run machine of domestic cricket!#Riyanparag pic.twitter.com/i9WzWz0Vfw
— Rakhi singh (@rfacto1) September 8, 2024
इस मुकाबले से उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वो गेंदबाज़ों की धुलाई करते हुए नजर आ रहे है। इस वीडियो में उनके आक्रामक रूप के तारीफ की जा रही है वहीं दावा भी किया जा रहा है कि आने वाले समय मे वो डोमेस्टिक क्रिकेट में एक काफी बड़ा बनकर उभर सकते है।
सरफराज खान और ऋषभ पंत ने भी की थी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी
इस मुकाबले की तीसरी पारी में ऋषभ पंत और सरफ़राज़ खान ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की थी। तीसरी पारी में सरफराज खान ने 36 गेंदों में 46 रन बनाए थे वहीं ऋषभ पंत ने 47 गेंदों में 61 रनो की पारी खेली थी।
READ MORE HERE :
बॉर्डर पर गंवा दिए थे पैर, पैरालंपिक खेलों में Hokato Hotozhe Sema ने पदक जीतकर देश की बढ़ाई शान
Duleep Trophy: अगरकर और गंभीर को मिले खास विकल्प, गिल बाहर और अय्यर की वापसी
Sunil Taneja EXCLUSIVE Interview: सुनील तनेजा ने किए भारतीय क्रिकेट से जुड़े कई बड़े खुलासे