Riyan Parag Became Rajasthan Royals Captain Sanju Samson Missed IPL 2025 Matches: आईपीएल 2025 का सीजन शुरू होने में केवल एक दिन बचा है, और इससे तुरंत पहले राजस्थान रॉयल्स के कट्टर फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल संजू सैमसन (Sanju Samson) के फैंस का दिल तोड़ने वाली यह न्यूज़ गुरुवार (20 मार्च 2025) की सुबह हर तरफ फैल गई, क्योंकि राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग (Riyan Parag) को अपनी टीम का कप्तान बनाने का फैसला किया है। साथ ही बताया यह भी जा रहा है कि संजू सैमसन आईपीएल 2025 के कुछ मैचों से गायब रहेंगे, इसके पीछे का मुख्य कारण भी सामने आ चुका है।

Riyan Parag Became Rajasthan Royals Captain Sanju Samson Missed IPL 2025 Matches

आपको बताते चलें कि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने आधिकारिक रूप इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, “राजस्थान रॉयल्स ने घोषणा की है कि आईपीएल 2025 के पहले तीन मैचों के लिए रियान पराग (Riyan Parag) टीम की कमान संभालेंगे। युवा ऑलराउंडर 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुरुआती मुकाबले में कमान संभालेंगे, इसके बाद 26 मार्च को गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और 30 मार्च को पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ घरेलू मुकाबले खेलेंगे।”

Riyan Parag बने राजस्थान रॉयल्स के नए कप्तान

Riyan Parag Became Rajasthan Royals Captain Sanju Samson Missed IPL 2025 Matches
Riyan Parag Became Rajasthan Royals Captain Sanju Samson Missed IPL 2025 Matches

RR ने अपने बयान में आगे लिखा, “संजू सैमसन, जो रॉयल्स के अहम सदस्य हैं, विकेटकीपिंग और फील्डिंग के लिए मंजूरी मिलने तक बल्ले से अहम योगदान देंगे। पूरी तरह से फिट होने के बाद वह कप्तान के तौर पर वापसी करेंगे।”

Riyan Parag संजू सैमसन की संभालेंगे बड़ी जिम्मेदारी

गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने इस मामले में आगे कहा, “राजस्थान रॉयल्स द्वारा रियान को कप्तानी सौंपने का फैसला फ्रेंचाइजी के उनके नेतृत्व पर भरोसे को दर्शाता है, एक ऐसा कौशल जो उन्होंने असम के घरेलू कप्तान के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान दिखाया है। पिछले कई सालों से रॉयल्स के अहम सदस्य होने के नाते, टीम की गतिशीलता की उनकी समझ उन्हें टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में इस भूमिका के लिए पूरी तरह से तैयार करती है। अनुभवी कोर, गतिशील युवा प्रतिभाओं और एक सुव्यवस्थित नेतृत्व परिवर्तन के साथ, राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 में एक मजबूत शुरुआत के लिए प्रतिबद्ध है।”

READ MORE HERE :

MI BEST PLAYING XI in IPL 2025: हार्दिक पंड्या के टीम में शामिल होते ही इस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 से होना पड़ेगा बाहर!

CSK BEST PLAYING XI in IPL 2025: इन दिग्गज खिलाड़ियों को अंतिम 11 से होना पड़ेगा बाहर!

RR BEST PLAYING XI in IPL 2025: सैमसन, जायसवाल और कौन-कौन से धुरंधर होंगे प्लेइंग 11 का हिस्सा?

KKR BEST PLAYING XI in IPL 2025: अय्यर के बिना कैसी दिखती है केकेआर की प्लेइंग 11, जानिए सबकुछ?

DC BEST PLAYING XI in IPL 2025: अक्षर पटेल किन खिलाड़ियों को करेंगे प्लेइंग में शामिल?

PBKS BEST PLAYING XI in IPL 2025: इन दिग्गज खिलाड़ियों को अंतिम 11 से होना पड़ेगा बाहर!