Riyan Parag Got Trolled Again Fan Touched His Feet: भारतीय क्रिकेट में फैंस की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है, लेकिन आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले में एक अनोखी घटना देखने को मिली। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान खींचा।

Riyan Parag Got Trolled Again Fan Touched His Feet

आपको बताते चलें कि बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेले गए इस मुकाबले में एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए सीधे मैदान में घुस आया। यह घटना कोलकाता की पारी के 12वें ओवर में घटी, जब रियान पराग (Riyan Parag) गेंदबाजी करने ही वाले थे। अचानक एक युवा फैन दौड़ता हुआ आया और पराग के पैरों को छूकर उन्हें गले लगाया।

Riyan Parag के साथ मैदान पर दिखा अनोखा नजारा!

मैदान में मौजूद खिलाड़ी और दर्शक इस घटना को देखकर हैरान रह गए। हालांकि, तुरंत ही सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को संभाला और उस फैन को बाहर ले गए। रियान पराग (Riyan Parag), जो इस मैच में संजू सैमसन की गैरमौजूदगी में राजस्थान की कप्तानी कर रहे थे, इस घटना पर ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं दी और खेल जारी रखा। लेकिन इस घटना ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी।

सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल Riyan Parag

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोलिंग शुरू हो गई। कुछ यूजर्स का कहना था कि यह सब एक ‘पेड पीआर स्टंट’ था, जिसमें रियान पराग ने उस फैन को पैसे देकर ऐसा करने को कहा। ट्विटर (अब X) पर कई यूजर्स ने मीम्स और कमेंट्स के जरिए इस घटना का मजाक उड़ाया। हालांकि, कई फैंस ने रियान पराग (Riyan Parag) का समर्थन भी किया। उनका कहना था कि गुवाहाटी पराग का घरेलू मैदान है और यहां उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है, इसलिए यह घटना स्वाभाविक थी। लेकिन आलोचकों का कहना था कि अगर वाकई पराग के फैंस इतने जुनूनी होते, तो राजस्थान को इस मुकाबले में शानदार सपोर्ट मिलता और वे जीतते।

Riyan Parag की कप्तानी में राजस्थान को मिली करारी हार

इस विवाद के बीच राजस्थान रॉयल्स को करारी हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान को 8 विकेट से हराकर अपनी जीत की लय बरकरार रखी। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 151/9 का स्कोर ही बना सकी। कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती, मोईन अली, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और स्पेंसर जॉनसन ने शानदार गेंदबाजी की।

क्विंटन डी कॉक ने खेली दमदार पारी

गौरतलब है कि इसके बाद कोलकाता ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। क्विंटन डी कॉक ने 97 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। उन्होंने मैच का अंत एक शानदार छक्के के साथ किया और राजस्थान के फैंस को पूरी तरह निराश कर दिया।

READ MORE HERE :

गेंदबाजों के बाद डिकॉक ने कर दी राजस्थान की धुलाई, रियान पराग फिर हुए फेल; KKR ने 8 विकेट से जीता एकतरफा मैच

SRH के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे केएल राहुल, LSG के पूर्व कप्तान को जगह देने के लिए इस खिलाड़ी की कुर्बानी देंगे अक्षर पटेल

धोनी के फैन आकाश चोपड़ा ने कोहली पर साधा निशाना! क्या अय्यर की जगह कोहली होते तो पहले अपना शतक पूरा करते?

क्या श्रेयस अय्यर भारत के लिए सभी फॉर्मेटों में खेलने के लिए तैयार हैं?

सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल की कमाई से डेढ़ गुणा ज्यादा कीमत पर खरीदे 2 फ्लैट, फैंस नहीं कर पा रहे विश्वास!

'सीएसके के लिए मैं इम्पैक्ट प्लेयर नहीं हूं...' क्यों धोनी आईपीएल के इस नियम से हैं असहमत? खुद बताई वजह