Table of Contents
रियान पराग की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के 11वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को गुवाहटी के मैदान में 6 रन से हराकर इस सीजन की पहली जीत अर्जित की थी। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने अपने फॉर्म को वापस हासिल किया था।
उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और रियान पराग की कप्तानी की भी काफी ज्यादा तारीफ हो रही है। उन्होंने इस मुकाबले में काफी बड़े फैसले लिए थे, जिसकी मुकाबले के बाद काफी ज्यादा चर्चा हो रही है, लेकिन उनके एक हरकत की सोशल मीडिया पर आलोचना भी हो रही है।
Riyan Parag की इस हरकत की हुई आलोचना:
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले के बाद Riyan Parag ने मैदान के ग्राउंड स्टाफ के साथ सेल्फी ली थी, जहां उनके इस जेस्चर की काफी ज्यादा तारीफ हो रही थी, लेकिन फोटो लेने के बाद उन्होंने अंत में फोन उछाल कर फेंक दिया था, जिसे ग्राउंड स्टाफ ने कैच किया था।
Riyan Parag के इस हरकत की काफी ज्यादा चर्चा हो रही है और फैंस उनके इस हरकत की काफी ज्यादा आलोचना कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने फोन जिस तरीके से फेंक कर दिया था, उसे काफी गलत तरीका बताया जा रहा है।
Attitude 🗿 Performance 🤡 pic.twitter.com/tNBZgSpRMA
— Sonu (@heyysonu_) March 31, 2025
Arjun Kapoor of cricket
— Aditi. (@Sassy_Soul_) March 31, 2025
Isme kya problem hai ??
— Visheshta Jotwani (@visheshtaaa_j15) March 31, 2025
He did in fun way...
Riyan Parag! pic.twitter.com/lzVMpAjU6k
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) March 31, 2025
Riyan parag you have to learn many things as a player also pic.twitter.com/uKDj96lmw3
— SmithianEra (@NivedhM38443) March 31, 2025
रियान पराग का था होम ग्राउंड:
राजस्थान रॉयल्स अपने शुरुआती मुकाबले गुवहाटी के मैदान में खेल रही थी, जहां यह ही मैदान उनका होम ग्राउंड था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रियान पराग नार्थ ईस्ट से आते हैं और गुवाहटी ही उनका होम ग्राउंड है, जिस कारण ये बात और भी ज्यादा चर्चा का मुद्दा बन जाता है।
अब तक कैसा रहा है प्रदर्शन:
इस सीजन अगर Riyan Parag के बारे में बात की जाए, तो उन्होंने पहले मुकाबले में 4, दूसरे मुकाबले में 25 रन और तीसरे मुकाबले में वें सिर्फ 37 रन बनाए थे। उन्होंने औसत प्रदर्शन किया है, लेकिन उन्होंने अपने बल्लेबाजी से ज्यादा इम्प्रेस नहीं किया है।
Read More Here:
कभी नहीं सुना होगा ऐसा सैलरी हाइक, सात साल में 10 गुना बढ़ी श्रेयस अय्यर की IPL सैलरी