Rohan Jaitley: भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सचिव जय शाह अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के अध्यक्ष बन चुके हैं। ऐसे में अब उनके स्थान पर कौन-सा व्यकित पद सँभालने वाला है. इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है और इस दौरान कई लोगों के नाम सामने आये हैं।
इस रेस में सबसे बड़ा नाम भारत के पूर्व वित्त मंत्री के बेटे रोहन जेटली का नाम शामिल है। रोहन इस रेस में सबसे आगे बने हुए हैं कि वे BCCI के सचिव बन सकते हैं। हालाँकि, अब इसको लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि जेटली की जगह कोई और भी नया सचिव बन सकता है।
BCCI ने सचिव पद को लेकर दी बड़ी जानकारी
दरअसल, BCCI की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि सचिव पद के लिए अब तक किसी का भी नाम तय नहीं किया गया है कि जय शाह के स्थान पर कौन इस जिम्मेदारी को सँभालने वाला है। यानी अब तक रोहन जेटली का नाम तय नहीं किया गया है और ऐसे में अब देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर BCCI का सचिव का कौन बनने वाला है।
बात दें कि रोहन जेटली फिलहाल दिल्ली क्रिकेट एसोशिएसन के अध्यक्ष बने हुए हैं और इस पद को सँभाल रहे हैं। इसके अलावा वे पेशे से एक वकील भी हैं और अब आने वाले समय में ये देखने लायक होगा कि वे इस पद पर काबिज होते हैं या नहीं।
अगर जेटली के अलावा किसी अन्य की बात करें तो इसमें मुंबई क्रिकेट एसोशिएसन के अध्यक्ष आशीष सेलार का नाम भी शामिल है। आशीष इससे पहले बीजेपी से विधायक रह चुके हैं और वे इस पद के लिए एक मजबूत उम्मीदवार हैं। ऐसे में देखना है कि इन दोनों में से कौन नया सचिव बनने वाला है।
READ MORE HERE :
Rishabh Pant ने भारत को संकट से निकाला, 36 बॉल में फिफ्टी बनाकर जायसवाल के रिकॉर्ड को तोड़ा
IND vs NZ 3rd Test: Sarfaraz Khan अपने घरेलू मैदान पर सुपर फ्लॉप प्रदर्शन, मुंबई में जीरो पर हुए आउट