भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने T20 वर्ल्ड कप से पहले एक विदेशी चैनल को अपना इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने T20 विश्व कप से लेकर अपने करियर तक से जुड़े सवालों के जवाब दिए उन्होंने अपने करियर को लेकर भी कहा कि मैं अभी दो-तीन साल और क्रिकेट खेलने वाला हूं अगर हम आपको बताएं तो रोहित शर्मा पिछले 17 सालों से भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं और पिछले कुछ वर्षों से रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान भी है।
इस लेख में हम आपको बताएंगे कौन सी वह बड़ी बातें हैं जिनके बारे में रोहित शर्मा ने खुलासा किया।
1. रोहित शर्मा ने कहा "भारत के लिए 17 साल का सफर शानदार रहा और उम्मीद है कि मैं अभी भी कुछ और साल खेलूंगा और विश्व क्रिकेट पर प्रभाव डालूंगा मैं अपने जीवन में चढ़ाव से ज्यादा उतार देखे हैं और आज मैं जो भी इंसान हूं वह अतीत में जो मैंने उतार-चढ़ाव देखे उसकी वजह से हूं"
रोहित शर्मा भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक बल्लेबाज हैं 2007 में रोहित शर्मा ने अपना डेब्यू किया था उसके बाद उन्होंने साल दर साल खुद को और बेहतर किया है और वह काफी बड़े-बड़े छक्के लगाने के लिए माहिर भी है और रोहित शर्मा को हिटमैन के नाम से भी जाना जाता है।
2. एक सवाल के जवाब में रोहित शर्मा कहते हैं की "भारतीय टीम की कप्तानी करना मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात है मैंने कभी नहीं सोचा था कि यहां तक पहुंचूंगा और एक दिन टीम की कप्तानी करूंगा अच्छी चीजें हमेशा अच्छे लोगों के साथ होती है जब मैने टीम की कप्तानी संभाली तो मैं एक ही दिशा में आगे बढ़ना चाहता था और मैंने कभी भी पर्सनल माइलस्टोन पर्सनल रिकॉर्ड्स पर ध्यान नहीं दिया मेरा हमेशा से सिर्फ एक ही लक्ष्य था टीम को जिताना और मेरा हमेशा से यही लक्ष्य रहा है की टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं 11 खिलाड़ी मिलकर खेले एक साथ एक जुट होकर अच्छा प्रदर्शन करें और ट्रॉफी जीते यही उद्देश्य हर खिलाड़ी का होना चाहिए"
3. रोहित शर्मा ने एक सवाल के जवाब में कहा की "साउथ अफ्रीका की पिच वर्ल्ड में सबसे चैलेंजिंग होती है बतौर बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के हर मैदान में आपको अलग-अलग टेस्ट देना पड़ता है दक्षिण अफ्रीका एक कठिन और चुनौती पूर्ण जगह है जहां पर तेज गेंदबाजों को बहुत मदद मिलती है उछाल भरी पिच होती है और ऐसी पिचों पर बल्लेबाजी करना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है"
4. रोहित शर्मा ने एक मजेदार खुलासा करते हुए कहा कि बल्लेबाजी करने जाने से पहले उन्होंने दिल्ली स्टैंड की वीडियो 100 बार देखी है उन्होंने कहा कि दिल्ली स्टैंड एक लीजेंड है और उन्होंने जो हासिल किया है वह बहुत शानदार है उनके खिलाफ खेलना हमेशा अच्छा और चुनौती पूर्ण था और डाले स्टेम जिस तरीके के गेंदबाज थे किसी भी बल्लेबाज के लिए खेलने उन्हें बिल्कुल भी आसान नहीं था इसलिए वह मुझे बहुत पसंद भी है और मैं हमेशा उनके खिलाफ अपनी लड़ाई का आनंद लिया है।
5. रोहित शर्मा की माने तो भारत में क्रिकेट कुछ अलग ही चीज है और यह यूरोप में फुटबॉल की तरह है एक सवाल के जवाब में रोहित शर्मा कहते हैं "जब चीजे आपके अनुकूल होती है और आप अच्छे होते हैं तो लोग आपको भगवान की तरह देखने लगते हैं लेकिन अगर चीजे आपके अनुकूल नहीं होती है तो आपको परेशानियां भी झेलनी पड़ती है और चुनौतियों का सामना करना पड़ता है पूर्व क्रिकेटर्स के घर में पत्थर बाजी हो चुकी है लेकिन मेरे साथ नहीं हुई है क्योंकि मैं हाईराइज बिल्डिंग में रहता हूं" (हंसते हुए)
READ MORE HERE :-
Riyan Parag IPL 2024 के इतिहास मे 500+ रन बनाने वाले पहले Uncapped खिलाड़ी
POINTS TABLE - DC ने पलटा POINTS TABLE, PLAYOFF के लिए भिड़ेंगे 4 टीम
T20 World Cup में NO रिज़र्व डे, क्यों ICC ने लिए बड़ा फैसला, जानें कारण