IPL 2024 मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ l हार्दिक को वापिस लाना मुंबई को भारी पढ़ गया l मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में 9वे स्थान पर है और इस साल उनके प्लेऑफ के अवसर भी नामुमकिन हो चुके है l हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौपना इसका एक बहुत बड़ा कारण था l
रोहित ने 2013 से 2023 तक फ्रेंचाइजी का नेतृत्व किया और कप्तान के रूप में टीम को पांच खिताब दिलाए। अनुभवी सलामी बल्लेबाज ने आखिरी बार टूर्नामेंट के 2020 सीज़न के दौरान टीम को खिताबी जीत दिलाई थी।
हार्दिक जब से मुंबई के कप्तान बने है तब से मुंबई के फैन इस निर्णय से नाखुश है और रोहित शर्मा को ही अपना कप्तान मानते है l हार्दिक की आलोचना भी की है, इसी पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एरोन फिंच ने अपनी भावनाएं व्यर्थ की है जहा उनके मुताबिक रोहित शर्मा को हार्दिक का खुलके समर्थन करना चाहिए था l
"केवल एक चीज जो मैं पूरे आईपीएल अभियान के दौरान रोहित से देखना पसंद करूंगा, वह है सार्वजनिक बयान देना क्योंकि जनता में हार्दिक के प्रति नाराजगी अविश्वसनीय रूप से बढ़ गई है और जब वह बाहर निकलते हैं तो यह उत्साह में बदल जाता है वर्ल्ड कप टीम की घोषणा कर दी गई है।"
मुंबई एक ऐसी टीम है जिसके पास बड़े बड़े खिलाड़ी है l मुंबई के पास रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव , हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाडी है और इसके बावजूद भी मुंबई ने 12 में से 4 मुकाबले ही जीते l आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस बड़े कदम उठाते हुए भी दिखाई दे सकती है और हार्दिक पांड्या शायद मुंबई के कप्तान भी ना हो l
Read more here:
BREAKING- ऋषब पंत हुए SUSPEND, बिना कप्तान के खेलेगी DC
Mumbai Indians के तेज़ गेंदबाज़ Gerald Coetzee ने की Hardik Pandya की कप्तानी की तारीफ !
Mohammed Shami ने Virat Kohli को बताया युवाओं का रोल मॉडल!
SUDHARSHAN फिर ORANGE CAP की RACE में शामिल; PURPLE CAP में बदलाव नहीं