इस समय विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमों के बीच जारी है। मैच के दूसरे दिन गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया (Team India) को मैच में कुछ हद तक वापसी करने में सफलता मिली है। इस फाइनल मैच में पहले दिन गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद आज टीम इंडिया ने नए जोश के साथ शुरुआत की।
ये भी पढ़ेंः WTC Final 2023: 'अश्विन को बाहर करना...', सामने आया कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान
फिर दूसरे सेशन में ऑस्ट्रेलियाई पारी को 469 पर समेट कर भारत ने इस मैच में वापसी की उम्मीद जगाई। लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का फ्लॉप शो इस मैच में भी जारी रहा। आज जब टीम को उनके बल्ले से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, तो वो एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए। उनके अच्छी शुरुआत देने में नाकाम होने पर टीम इंडिया की इस मैच को जीतने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है।
ये भी पढ़ेंः WTC Final के बीच Prasidh Krishna ने की शादी, IPL फ्रेंचाईजी ने दी जानकारी
रोहित शर्मा का फिर खराब प्रदर्शन
इस मैच में पहले खराब टीम सलेक्शन, खराब डिसीजन और खराब कप्तानी के कारण पहले ही लोगों के निशाने पर आ चुके टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की खराब बल्लेबाजी ने आग में घी का काम किया है। आज भी वो केवल 15 रन बनाकर चलते बने। फॉर्मेट कोई भी हो, लेकिन रोहित शर्मा का बल्ला लगातार खामोश है। लोग उनके लगातार चले आ रहे फ्लाप शो पर भड़के हुए हैं। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः R Ashwin को न खिलाने पर बरसे Sunil Gavaskar, कहा 'नंबर 1 गेंदबाज को कैसे ड्रॉप कर सकते हैं'