अब से मात्र कुछ घंटों बाद IPL 2023 का शुभारंभ हो जाएगा। 31 मार्च को CSK और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जाने वाले मैच के साथ ही इस महायुद्ध का बिगुल बज जाएगा। 28 मई तक चलने वाले इस टूर्नामेट में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम अपने अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल को RCB के खिलाफ मैदान में उतर कर करेगी।
टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले चारों ओर गहमगाहमी का माहौल है। विभिन्न विषयों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं, इनमें सबसे बड़ा चर्चा का जो विषय है, वो ये है कि क्या कैप्टन कूल के नाम से फेमस टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी का बतौर प्लेयर ये क्या आखिरी सीजन होगा? टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से जब कैप्टन कूल माही के बारे में पूछा गया तो उन्होने मुस्कुराते हुए कुछ इस तरह रिएक्स्ट किया।
ये भी पढ़ें: GT vs CSK: जानें कब, कहां और कैसे फ्री में देखें IPL 2023 का पहला मैच
रोहित शर्मा की धोनी पर राय
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में कहा "ये चर्चा कोई नई नहीं है, मैं पिछले 2-3 सालों से ये बात सुनता चला आ रहा हूं कि 'यह एमएस धोनी का आखिरी साल होगा'।" इसके बाद उन्होने मुस्कुराते हुए आगे कहा "मुझसे पूछेंगे तो मुझे तो ये लगता है कि वह सिर्फ इसी साल ही नहीं, बल्कि आने वाले कुछ और सीजन में खेलने के लिए भी पूरी तरह फिट नजर आते हैं। वो आपको आगे भी धमाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं।"
ये भी पढ़ें: IPL 2023: DC ने किया Rishabh Pant के रिप्लेसमेंट का ऐलान, इस विकेटकीपर को मिली जगह
ये भी पढ़ें: IPL 2023: KKR के कोच ने जताई उम्मीद, Shreyas Iyer बहुत जल्द वापस आएंगे
धोनी के बारे में अनुमान लगाना मुश्किल
तमाम तरह की अटकलों के बावजूद भी सीएसके के कप्तान धोनी के बारे में MI के कप्तान रोहित की इस राय को गलत भी नहीं माना जा सकता, क्योंकि माही ने कभी भी सामान्य ढंग से निर्णय नहीं लिए हैं, बल्कि हमेशा सभी को चौंकाते हुए कुछ हैरतअंगेज निर्णय लिए है। वो चाहे टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने का निर्णय हो, या फिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का निर्णय। ये और इस तरह के कई निर्णय धोनी ने अचानक से सभी को चौंकाते हुए लिए हैं।