BCCI: भारतीय टीम के खिलाड़ी इस वक्त आईपीएल में अपनी- अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करते नजर आ रहे हैं। इसके समापन के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025- 2027 के नए चक्र की शुरुआत होगी। कहीं ना कहीं देखा जाए तो बीसीसीआई (BCCI) ने इसके लिए टीम फाइनल कर ली है जहां इस दौरे पर रोहित को कप्तानी से हटाते हुए एक धुरंधर खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
BCCI: इंग्लैंड दौरे पर कप्तान होगा ये खिलाड़ी

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल है जो इंग्लैंड दौरे पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं। आपको बता दे कि कई मौके पर इस खिलाड़ी ने भारत के लिए कप्तानी की है जो आईपीएल में पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपरजाइंट्स और मौजूदा समय में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे हैं।
अच्छी बात यह है कि केएल राहुल के अंदर टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर में टीम के लिए बल्लेबाजी करने की क्षमता नजर आती है जो टीम के लिए काफी फायदे की बात है।
रोहित शर्मा को BCCI ने दिखाया बाहर का रास्ता
रोहित शर्मा अपनी फॉर्म और फिटनेस को देखकर ऐसा लगता है कि खुद ही इंग्लैंड दौरे से अपने आप को पीछे खींचना चाहते हैं जिस कारण बीसीसीआई (BCCI) को यह फैसला लेना पड़ा है। इंग्लैंड दौरे पर केएल राहुल एक कप्तान की भूमिका में होंगे जहां उनका साथ जसप्रीत बुमराह देंगे जिन्हें उप कप्तान बनाया जा सकता है।
वैसे तो बुमराह इस फॉर्मेट के फुल टाइम कप्तान बनने के दावेदार नजर आ रहे थे लेकिन उनकी फिटनेस को देखते हुए फिलहाल उन्हें ये जिम्मेदारी नहीं दी जा सकती है। बीसीसीआई इस खिलाड़ी के फिटनेस के साथ किसी तरह का कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है। यही वजह है कि इस खिलाड़ी को उप कप्तान बनाया जा सकता है जहां यह स्पष्ट है कि रोहित शर्मा इस दौर से बाहर रहने वाले हैं।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।