थ्री इडियट्स ने दिया क्रिकेटर्स को हराने का चैलेंज, कप्तान रोहित ने कहा चुनौती स्वीकार है

उन्होने ये बातें प्रेस कोंफ्रेंस में बोलते हुए कहीं। उनके इस चैलेंज को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सहित सभी खिलाड़ियों ने स्वीकार भी कर लिया है।  

3idiots.png

image credit google

New Update

थ्री इडियट्स मूवी में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता आमिर खान, माधवन और शरमन जोशी ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सहित कई क्रिकेटर्स को क्रिकेट के मैदान में उतर कर हराने का चैलेंज दिया है। उन्होने ये बातें प्रेस कोंफ्रेंस में बोलते हुए कहीं। उनके इस चैलेंज को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सहित सभी खिलाड़ियों ने स्वीकार भी कर लिया है।

ये भी पढ़ें: नंबर-4 की समस्या पर बोले Zaheer Khan, 2019 विश्वकप से पहले भी हमारी हालत कुछ ऐसी ही थी

थ्री इडियट्स ने की पीसी 

थ्री इडियट्स के नाम से मशहूर तिकड़ी आमिर खान, माधवन और शरमन जोशी ने एक प्रेस कोंफ्रेंस आयोजित की। पत्रकारों को लगा उन्होने ये पीसी अपनी मूवी थ्री इडियट्स के सीक्वल के बारे में बताने के लिए बुलाई है। जब पीसी शुरू हुई तो प्रेस कोंफ्रेंस में बोलते हुए तीनों अभिनेताओं ने टीम इंडिया के क्रिकेटर्स पर उनके क्षेत्र में हस्तक्षेप करने के आरोप लगाए। 

ये भी पढ़ें: WPL 2023: DCW vs MIW के बीच फाइनल; जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच

उनका कहना था कि "आजकल इन क्रिकेटर्स का ध्यान खेल पीआर नहीं बल्कि उनकी फील्ड एक्टिंग में ज्यादा लग रहा है। इसलिए हमने भी हमारी फील्ड में उनके बिजी होने के कारण उन्हें जवाब देने के लिए उनकी फील्ड में उतरने का फैसला किया है। हम उन्हें खेल के मैदान में हराने का चैलेंज देते है। हम उनसे बेहतर प्रदर्शन करके दिखाएंगे।" जब टीम इंडिया के खिलाड़ियों को इस बारे में पता चला तो उन्होने इस चैलेंज को स्वीकार कर लिया।  

इस दौरान दोनों पक्षों में काफी वाद विवाद भी हुआ। दोनों ओर से एक दूसरे की खूब खिल्ली उड़ाई गई। एक्टरों ने जहां रोहित शर्मा को नहीं, बल्कि हिट फिल्में देने के कारण आमिर को असली हिट मैन बताया। वहीं क्रिकेटर्स ने भी उन्हें चेताया कि फिल्मों खेलना अलग बात है, और मैदान पर उतर कर खेलना अलग बात होती है। आखिर दोनों पक्षों ने मैदान में उतर कर एक दूसरे को देखनी का निर्णय ले लिया है। 

ये भी पढ़ें: 'यह भी कुछ नया है जो मैं सुन रहा हूं' अय्यर की इंजरी पर भड़के पूर्व कप्तान

क्या था इस चैलेंज के पीछे का सच 

Rohit Sharma

दरअसल ये सब एक ड्रामा था, जो एक एड की शूटिंग के लिए किया गया था। इसका उद्देश्य एक एड को प्रमोट करना था। ड्रीम इलेवन नाम की एक फैन्टेसी  लीग खिलाने वाली कंपनी के आईपीएल प्रमोशन के लिए ये सब किया गया था। इस एड फिल्म में अभिनेता आमिर खान, माधवन और शरमन जोशी के अलावा रोहित शर्मा, हार्दिक पांडया, अश्विन, युजवेन्द्र चहल, जसप्रीत बुमराह, क्रुनाल पांडया, राहुल चाहर जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं। 

इस एड को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, उप कप्तान हार्दिक पांडया सहित कई खिलाड़ियों और इन अभिनेताओं ने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है, और लोग इनकी केमिस्ट्री के खूब मजे ले रहे हैं।    

 

#ROHIT SHARMA #IPL #hardik pandya #team india #three idiots
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe