IPL 2023: सभी फ्रेंचाईजी 'की-प्लेयर्स' के वर्कलोड का ध्यान रखें: रोहित शर्मा

बीसीसीआई ने आईपीएल के दौरान खिलाड़ियों की फिटनेस पर खास फोकस रखने का निर्णय किया है। क्योंकि खिलाड़ियों की फिटनेस एक बड़ी समस्या बनकर उभरी है। इस बारे में चेन्नई मैच के बाद जब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से पूछा गया, तो उन्होने अपनी ये राय दी। 

rohit sharma.png

image credit google

New Update

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज 22 मार्च को चेन्नई में खेले गए तीसरे वनडे मैच के साथ ही समाप्त हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की ये सीरीज 2-1 से अपने नाम की। सीरीज के पहले मैच में हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने गजब की वापसी करते हुए अगले दोनों मैच अपने नाम किए, और सीरीज भी जीत ली। भारतीय टीम को 4 साल बाद घर में हार का सामना करना पड़ा। 

अब सभी की निगाहें आईपीएल पर टिक गई हैं, जिसकी शुरुआत 31 मार्च को हो रही है। इस साल क्रिकेट के वनडे विश्व कप, WTC फाइनल और एशिया कप जैसे कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंट होने हैं, इसलिए बीसीसीआई ने आईपीएल के दौरान खिलाड़ियों की फिटनेस पर खास फोकस रखने का निर्णय किया है। क्योंकि खिलाड़ियों की फिटनेस एक बड़ी समस्या बनकर उभरी है। इस बारे में चेन्नई मैच के बाद जब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से पूछा गया, तो उन्होने अपनी ये राय दी। 

ये भी पढ़ें- 5 खिलाड़ी IPL में हो चुके हैं 99 के स्कोर पर आउट, कोहली भी शामिल

रोहित शर्मा ने ये कहा   

IPL, IPL 2023, IPL 2023 Record, sportsyaari

अंतिम मैच के बाद ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल में खिलाड़ियों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए उनके वर्कलोड को मैनेज करने के बारे में खुलकर बात की। रोहित ने इस विषय पर बोलते हुए कहा कि हमारी (बीसीसीआई) ओर से सभी फ्रेंचाईजी को इस बारे में आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। 

रोहित शर्मा ने इस विषय पर बोलते हुए कहा "हमने सभी फ्रेंचाईजी को की प्लेयर्स के वर्कलोड को सीमित रखने और उन पर फोकस रखने को बोल दिया है।  लेकिन वो ऐसा करेंगे कि नहीं ये कहा नहीं जा सकता? उन्होने खिलाड़ियों को ऊंची बोली लगा कर अपनी टीम में शामिल किया है, इसलिए ये उनकी इच्छा पर निर्भर है कि वो ऐसा करते हैं कि नहीं।"

ये भी पढ़ें- आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले 5 गेंदबाज

रोहित ने आगे कहा "सभी खिलाड़ी व्यस्क हैं, वो अपना भला बुरा समझते हैं। इसलिए उन्हें ही अपनी फिटनेस पर खुद ही निर्णय लेना चाहिए। अगर उन्हें आवश्यक लगे, तो उन्हें 1 या 2 मैच के लिए ब्रेक ले लेना चाहिए। हमें ये भी समझना होगा कि अत्यधिक क्रिकेट खेलने के खिलाड़ी काफी खीज भी जाते हैं, लेकिन दूसरी ओर वो कोई मैच भी मिस नहीं करना चाहते हैं।"  

ये भी पढ़ें- IPL: 20वें ओवर में किस बैटर ने जड़े हैं सर्वाधिक सिक्स, देखें लिस्ट

क्यों लिया बीसीसीआई ने ये निर्णय 

बीसीसीआई ने इस बार आईपीएल के दौरान महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के वर्कलोड और उनकी फिटनेस पर फोकस करने का निर्णय किया है, इसकी वजह पिछले कुछ समय में कई खिलाड़ियों का इंजर्ड होना है। कई बड़े खिलाड़ी अनफिट होकर टीम से बाहर हो चुके हैं, इसका खामियाजा टीम इंडिया को भी भुगतना पड़ा है। 

जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद जैसे कई खिलाड़ी इंजरी के चलते टीम से बाहर हैं। इसलिए इस बिजी शेड्यूल वाले साल में उन्होने आईपीएल के दौरान खिलाड़ियों पर फोकस रखने का निर्णय किया है। जबकि रवीन्द्र जडेजा सहित कुछ खिलाड़ियों ने फिट होकर हाल ही में टीम में वापसी की है। 

#ROHIT SHARMA #IPL 2023 #Asia Cup 2023 #ODI World Cup 2023 #IND vs AUS #key players #wtc final
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe