भारतीय क्रिकेट टीम 19 सितंबर से अपने टेस्ट सीजन की शुरुआत करने वाली है। बांग्लादेश की टीम 2 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के लिए भारत के दौरे पर आएगी वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी भारत के लिए 3 टेस्ट मैच खेलने वाली है। इसके बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है जो इस साल की सबसे अहम टेस्ट सीरीज होने वाली है।
इस टेस्ट सीजन में भारतीय बल्लेबाज़ी क्रम काफी अहम होंगा क्योंकि भारतीय पिच पर बल्लेबाज़ी आसान नहीं होती है वहीं ऑस्ट्रेलिया जैसी पिच पर खेलना भी काफी मुश्किल साबित होता है। इन मुश्किल परिस्तिथियों में भारत के सलामी बल्लेबाज़ और कप्तान रोहित शर्मा अहम भूमिका निभाते है।
Rohit Sharma का कैसा है रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम के रोहित शर्मा एक अहम अंग है। उन्होंने टी20 विश्वकप 2024 के बाद से टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। टेस्ट क्रिकेट में उनका पदार्पण काफी देरी से हुआ था लेकिन इस फॉर्मेट में भी उन्होंने अपना वर्चस्व बना लिया है।
रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अभी तक अपने करियर में 59 टेस्ट मुकाबलें में 101 पारिया खेली है। इन 101 पारियों में उनके नाम 4138 रन है जिसमे उनके द्वारा 12 शतक, 1 दोहरा शतक और 17 अर्धशतक शामिल है। उन्होंने टेस्ट करियर में 45 रन की औसत से बल्लेबाज़ी की है। उनका सर्वाधिक स्कोर 212 है और उन्होंने अपने करियर में 452 चौके और 84 छक्के मारे है।
टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम काफी सारे रिकॉर्ड भी है। वें भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड अपने नाम के कागार पर है। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के डेब्यू में शतक जड़ा है वहीं उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की सारी पारियों में शतक जड़ा है।
लगातार तीसरा फाइनल खेलना चाहेंगी भारतीय टीम
भारतीय क्रिकेट टीम अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका में पहले स्थान पर है। इस बात की उम्मीद लगाईं जा रही है कि भारतीय टीम इस बार भी फाइनल मुकाबला खेल सकती है। भारतीय टीम अगर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी तो ये भारतीय टीम के लिए तीसरा लगातार फाइनल होगा।
READ MORE HERE :
Duleep Trophy 2024 के दूसरे राउन्ड के लिए बीसीसीआई ने किया सक्वाड का ऐलान
जोकर चला रहे हैं Pakistan Cricket’ इस पूर्व क्रिकेटर ने अपने ही वतन पर निकाली भड़ास!