Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जल्द रणजी ट्रॉफी खेलते हुए नजर आने वाले हैं। उन्होंने बीते दिन प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इसकी जानकारी दी। वह मुंबई टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। बता दें कि यह टीम 23 जनवरी से जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के दूसरे लेग का अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। यह मैच खेलते ही रोहित शर्मा एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। पिछले 17 सालों में ऐसा करने वाले वह भारत के पहले कप्तान भी बन जाएंगे। आगे इस आर्टिकल में हम पूरी बात विस्तार से जानेंगे।

Rohit Sharma के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जल्द रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे। जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुकाबले के दौरान हिटमैन मुंबई रणजी टीम की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेंगे। उन्होंने अपना आखिरी रणजी मुकाबला साल 2015 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था। इस मैच में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 113 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।

बता दें कि ये 37 वर्षीय खिलाड़ी पिछले 17 सालों में रणजी खेलने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पहले कैप्टन बन जाएंगे। 2008 के बाद किसी भी इंडियन कैप्टन ने रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया है। जानकारी के लिए बता दें कि पिछली बार सौरव गांगुली ने फुल टाइम इंडियन कैप्टन के दौर पर रणजी मैच खेला था। वह 2007-08 में बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आए थे। वहीं दादा के बाद अब रोहित जोकि भारत के फुल टाइम कैप्टन हैं, वह आगामी रणजी ट्रॉफी में शिरकत करेंगे।

यहां देखें ट्वीट:

Read More Here:

Team India Squad for Champions Trophy: फिर से तैयार हुए चैंपियंस, रोहित की सेना में जुड़ा इन धुरंधरों का नाम! देखें पूरा स्क्वाड

Team India Squad: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हर्षित राणा को मिला जसप्रीत बुमराह की जगह मौका, देखें पूरा स्क्वाड

Champions Trophy: इन 3 स्टार खिलाड़ियों को नहीं मिली टीम इंडिया में जगह, BCCI ने दिया बड़ा झटका

Jasprit Bumrah की फिटनेस पर अभी भी सवाल, चीफ सेलेक्टर ने दिया जवाब, बताया चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे या नहीं

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।