भारतीय क्रिकेट टीम को अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन का सामना करना पड़ा हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में भारतीय टीम को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था जिस कारण टीम की काफी आलोचना का सामना करना पड़ा हैं।
इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों को आलोचना का सामना करना पड़ा हैं जिस कारण सभी खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के लिए कहा गया हैं। इसी बीच न सिर्फ युवा खिलाड़ी बल्कि अनुभवी खिलाड़ी भी डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने को तैयार हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली भी इस बार डोमेस्टिक टीम के साथ जुड़े हैं।
रोहित शर्मा का कैसा है स्टैट्स
डोमेस्टिक क्रिकेट में रोहित शर्मा के प्रदर्शन के बारे में बात की जाए तो उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 128 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 49.39 की औसत से 9827 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 29 शतक और 38 अर्धशतक निकले हैं। लिस्ट ए की बात की जाए तो रोहित शर्मा ने 46.81 की औसत से336 मुकाबलों में 13108 रन बनाए हैं।
विराट कोहली के आकड़े है शानदार
विराट कोहली का डोमेस्टिक क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन रहा है जहाँ उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 155 मुकाबलों में 48.23 की औसत से 11479 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने करियर में 37 शतक और 39 अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं अगर लिस्ट ए की बात की जाए तो उन्होंने 329 मुकाबलों में 57.05 की औसत से 15348 रन बनाए हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में उम्मीदें
भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए दुबई जाना है जहाँ भारत के सारे मुकाबले दुबई इ मैदान में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को रोहित शर्मा और विराट कोहली से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं क्योंकि इन दोनों ही खिलाड़ियों के ऊपर भारतीय बल्लेबाज़ी क्रम निर्भर करेगा।