Asia Cup 2025: एशियाई क्रिकेट काउंसिल द्वारा आयोजित किया जाने वाला धमाकेदार टूर्नामेंट एशिया कप इस साल एक बार फिर आयोजित किया जाएगा। भारत एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की मेजबानी करने वाला है। सितंबर में होने वाले इस क्रिकेट इवेंट में कुल 8 धुरंधर टीमें हिस्सा लेंगी।

इनमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, नेपाल, हॉन्ग कॉन्ग, ओमान, यूएई शामिल हैं। एशिया कप के 17वें संस्करण में टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा व विराट कोहली नजर नहीं आएंगे। आगे इस आर्टिकल में हम जानेंगे किसके हाथों में इंडियन टीम की कमान होगी व 15 सदस्यीय स्क्वॉड में किन्हें जगह मिल सकती है।

Asia Cup 2025 में नहीं दिखेंगे रोहित शर्मा-विराट कोहली

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) टी20 फॉर्मैट में खेला जाएगा। दरअसल 2026 टी20 विश्व कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया गया है। इससे पहले 2023 एशिया कप वनडे फॉर्मैट के तहत खेला गया था। गौरतलब है कि इस साल के आखिर में भारत में ओडीआई वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था।

पिछला एशिया कप श्रीलंका व पाकिस्तान में खेला गया था। टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था। ऐसे में गत विजेता की नजरें एक और ट्रॉफी पर रहेगी। हालांकि इस बार दो सबसे बड़े क्रिकेटर रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं होंगे। दोनों ही खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले चुके हैं।

ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वॉड

भारत में होने वाले एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में सूर्यकुमार यादव के हाथों में टीम इंडिया की कमान रहेगी। साथ ही अक्षर पटेल उपकप्तान की भूमिका में नजर आ सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टी20 श्रृंखला में इन्हीं दो खिलाड़ियों के कंधों पर ये बड़ी जिम्मेदारी रही थी। इसके अलावा 15 सदस्यीय स्क्वॉड में किन प्लेयर्स को जगह मिल सकती है, आगे देखेंगे।

Asia Cup 2025 के लिए संभावित टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर)।

Read More Here:

‘मेरे फेवरेट छोले भटूरे पर चर्चा करना जरूरी नहीं...’ विराट कोहली ने ब्रॉडकास्टरों को कुछ यूं धोया