Rohit Sharma: टीम इंडिया का आईसीसी टूर्नामेंट में दबदबा एक बार फिर बरकरार है। पाकिस्तान और दुबई में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में यह टीम फाइनल में पहुंच गई है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम ट्रॉफी उठाने से महज एक कदम दूर है। 9 मार्च को खिताबी मुकाबले में वह न्यूजीलैंड से टकराएगी।

रोहित ने अपनी लाजवाब कैप्टेंसी से सबको प्रभावित किया। साथ ही हिटमैन ने कप्तान के तौर पर एक बड़ा कीर्तिमान भी स्थापित किया है। उन्होंने दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक रिकी पोंटिंग को पछाड़ा है। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसके बारे में जानने वाले हैं।

Rohit Sharma बने सबसे सफल आईसीसी ओडीआई कैप्टन

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईसीसी ओडीआई इवेंट्स में सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। उन्होंने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है। रोहित ने 2023 विश्व कप व 2025 चैंपियंस ट्रॉफी को मिलाकर कुल 15 मैचों में टीम इंडिया की अगुवाई की है। इनमें से भारत केवल एक ही मैच हारा है। वहीं 14 मैचों में इस टीम ने जीत दर्ज की है।

रोहित शर्मा का जीत प्रतिशत 93.3 है। वहीं उनके बाद दूसरे पायदान पर मौजूद पोंटिंग का 45 मुकाबलों के बाद जीत प्रतिशत 88.4 है। 17 मैचों में 88.2 प्रतिशत के साथ वेस्टइंडीज के महानतम खिलाड़ी क्लायव लॉयड तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। वहीं भारतीय टीम को 2011 विश्व कप जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी का नंबर चौथा है। 26 मैचों में माही की जीत का प्रतिशत 85.4 का है।

बता दें कि इससे पहले रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में इंडियन टीम को 2024 टी20 विश्व कप भी जिताया हुआ है।

Read More Here:

"भारत को कोई फायदा नहीं..." फाइनल मैच से पहले Kane Williamson का बड़ा बयान, दुबई के कंडिशन को लेकर कही ये बात