आईपीएल 2025 के एक हाई वोल्टेज मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस को 12 रन से शिकस्त दी। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई को जहां सीजन की एक और हार मिली, वहीं ऋषभ पंत की अगुवाई में लखनऊ ने अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

मैच के बाद लखनऊ फ्रेंचाइज़ी के मालिक संजीव गोयनका मैदान में पहुंचे और कप्तान ऋषभ पंत को गले लगाकर अपनी खुशी ज़ाहिर की। इसके बाद वो मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान Rohit Sharma से भी मुलाकात करते नजर आए। इस दौरान दोनों के बीच हुई बातचीत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

"जब आपके पास लॉर्ड हैं, तो चिंता क्यों करते हैं?" - Rohit Sharma

मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने 203 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 12 रन पीछे रह गई। लखनऊ की ओर से शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक महत्वपूर्ण विकेट लिया। वह अब तक इस सीजन में चार मैचों में सात विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

जब मैदान पर संजीव गोयनका की मुलाकात Rohit Sharma से हुई, तो शार्दुल ठाकुर भी वहीं मौजूद थे। तभी Rohit Sharma ने मजाकिया अंदाज़ में गोयनका से कहा – “जब आपके पास लॉर्ड हैं, तो फिर टेंशन किस बात की?” यहां 'लॉर्ड' का जिक्र शार्दुल ठाकुर के लिए था, जिन्हें फैंस सोशल मीडिया पर इसी उपनाम से जानते हैं। कुछ फैन्स के मुताबिक Rohit Sharma ने ही शार्दुल ठाकुर का उपनाम लॉर्ड रखा था।

नीलामी में रह गए थे अनसोल्ड, अब बन चुके हैं लखनऊ की रीढ़

आईपीएल 2025 की नीलामी में शार्दुल ठाकुर को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। लेकिन मोहसिन खान के चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद लखनऊ ने उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया। इसके बाद से ही शार्दुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम की गेंदबाजी को मजबूती दी है।

KKR से अगला मुकाबला:

अब लखनऊ सुपर जायंट्स की अगली चुनौती 8 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होगी, जहां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। वें इस मुकाबले को जीत कर अपने फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे।

Read more:

IPL 2025 Points Table: हार के साथ पंजाब का हुआ बेड़ा गर्क, राजस्थान ने लगाई लंबी छलांग, प्लेऑफ की रेस में अब सबसे आगे हैं ये 4 टीमें

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।