Captain Rohit Sharma India vs England Test Series 2025: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता है। मगर टीम इंडिया का टेस्ट मैचों में प्रदर्शन निरंतर आलोचनाओं में घिरा रहा है। अब भी न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हारने के जख्म ताजा हैं और IPL 2025 के बाद अब भारत को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है। इस बीच Rohit Sharma की टेस्ट कप्तानी पर नया अपडेट सामने आया है।
Rohit Sharma के भविष्य पर नया अपडेट
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने हाल ही में रिपोर्ट जारी करके बताया था कि रोहित शर्मा, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेंगे और उसमें कप्तानी भी करेंगे। मगर अब इंडिया टुडे द्वारा जारी हुई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि रोहित, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर बैठ सकते हैं। अब नई रिपोर्ट से रोहित की कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे हैं।
नई रिपोर्ट में बताया गया कि Rohit Sharma चाहे टीम में नहीं होंगे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बावजूद विराट कोहली की टीम में जगह पक्की लग रही है। आपको याद दिला दें कि विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में केवल 24 के औसत से 190 रन बनाए थे।
Rohit Sharma फॉर्म बहुत खराब
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में रोहित शर्मा अपनी बेकार फॉर्म के कारण आलोचनाओं में घिरे रहे थे। वो 3 मैचों में सिर्फ 31 रन बना पाए थे। कप्तान रोहित पर इतना दबाव बन रहा था कि उन्हें सीरीज के आखिरी यानी सिडनी टेस्ट से बाहर बैठना पड़ा था। उनपर रिटायरमेंट लेने का भी दबाव बनाया जा रहा था, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद उन्होंने साफ कर दिया था कि उनका अभी रिटायरमेंट लेने का कोई मन नहीं है।
IPL 2025 का पहला मैच, शून्य पर आउट
Rohit Sharma की खराब फॉर्म IPL 2025 में भी बदस्तूर जारी है। चैंपियंस ट्रॉफी के 5 मैचों में उन्होंने 180 रन बनाए थे और उन्होंने हर बार टीम इंडिया को तेज शुरुआत दिलाने का प्रयास किया था। अब भारत में IPL 2025 का रोमांच चरम पर है, लेकिन जब रोहित मुंबई इंडियंस के लिए पहला मैच खेलने उतरे तो खाता भी नहीं खोल पाए थे।
Read More Here:
हेड-अभिषेक और ईशान किशन की खैर नहीं, आज खेलेगा LSG का खूंखार गेंदबाज; हैदराबाद की लगेगी लंका