Rohit Sharma Champions Trophy Records Updates after Final Match: भारत ने रविवार, 9 मार्च को न्यूजीलैंड को हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली। रोहित शर्मा (Rohit Sharma Champions Trophy) की कप्तानी में टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को मात देकर "चैंपियन ऑफ चैंपियंस" का खिताब अपने नाम किया।

Rohit Sharma Champions Trophy Records Updates after Final Match

इस ऐतिहासिक जीत के साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) भारत के सबसे सफल ICC खिलाड़ी बन गए हैं। दोनों ने अपने करियर में चौथी ICC ट्रॉफी जीतकर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को पीछे छोड़ दिया। कोहली ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच मैचों में 218 रन बनाए, जबकि रोहित ने फाइनल में 76 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Rohit Sharma Champions Trophy Records: भारत का अपराजेय सफर जार

Rohit Sharma Champions Trophy Records: भारत ने लगातार दूसरे साल किसी आईसीसी टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए खिताब जीता। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद अब 2025 चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। इस जीत के साथ भारत एक बार फिर से क्रिकेट की दुनिया में अपनी बादशाहत साबित करने में सफल रहा।

फाइनल का रोमांचक मुकाबला

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 251 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए कीवी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। खासतौर पर भारतीय स्पिनर्स ने मिडिल ओवर्स में रनगति पर लगाम कस दी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा (Rohit Sharma Champions Trophy Records) ने शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने 76 रनों की तेजतर्रार पारी खेली और टीम को मजबूत आधार दिया। इसके बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और केएल राहुल (KL Rahul) ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत की ओर पहुंचाया।

रोहित शर्मा ने दिया संन्यास की अटकलों पर करारा जवा

फाइनल के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma Champions Trophy Records) ने स्पष्ट कर दिया कि वे फिलहाल वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं रखते। उन्होंने इस ऐतिहासिक जीत के साथ अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया और भारतीय क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य की ओर इशारा किया

Rohit Sharma Champions Trophy Records

  • 23: भारत ने अपने पिछले 24 ICC मैचों में से 23 में जीत दर्ज की है। यह शानदार रिकॉर्ड 2023 वनडे विश्व कप से शुरू हुआ था।
  • 12: भारत ने 12 साल बाद वनडे क्रिकेट में ICC ट्रॉफी जीती।
  • 4: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम अब चार ICC ट्रॉफी हो गई हैं, जिससे उन्होंने MS धोनी को पीछे छोड़ दिया।
  • 4: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऐसे चौथे कप्तान बने, जिन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में "प्लेयर ऑफ द मैच" का खिताब जीता। इससे पहले यह उपलब्धि एमएस धोनी (MS Dhoni) (2011), रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) (2003) और क्लाइव लॉयड (Clive Lloyd) (1975) के नाम थी।
  • 2: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत के दूसरे ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने एक से ज्यादा ICC ट्रॉफी जीती हैं। एमएस धोनी ने तीन ICC खिताब अपने नाम किए थे।
  • 2: भारत ने नौ महीनों के भीतर दो ICC ट्रॉफी जीतीं - 2024 में टी20 विश्व कप और 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy)।
  • 1: भारत चैंपियंस ट्रॉफी को तीन बार (2002, 2013, 2025) जीतने वाली पहली टीम बन गई है। ऑस्ट्रेलिया ने यह टूर्नामेंट दो बार (2006, 2009) जीता था
  • 1: न्यूजीलैंड ने अब तक केवल एक बार (2000) ICC टूर्नामेंट का फाइनल जीता था, और उनकी यह खिताबी सूखा अब और लंबा हो गया है

गौरतलब है कि भारत की यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट की नई सोच और मानसिकता का प्रमाण है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत ने आक्रामक क्रिकेट खेलते हुए यह खिताब जीता, जिससे टीम की आत्मविश्वास में जबरदस्त इजाफा होगा। यह जीत 2025-26 सत्र में भारतीय क्रिकेट के लिए एक मजबूत नींव साबित होगी।

READ MORE HERE :

"अफवाह उड़ाना.." चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद Rohit Sharma का हेटर्स को करारा जवाब, संन्यास की खबरों पर दिया जबरदस्त बयान

'मेरे लिए नहीं था स्वाभाविक, लेकिन...', चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतकर रोहित शर्मा दे गए हैरान करने वाला बयान

PM नरेंद्र मोदी से अमित शाह और राहुल गांधी तक, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की जीत पर झूम उठे राजनीति के दिग्गज

फाइनल में फील्डिंग करने क्यों नहीं आए केन विलियमसन? मिल गया जवाब; वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान

2025 चैंपियंस ट्रॉफी के हीरो, जानें किसे मिला गोल्डन बैट-बॉल और कौन बना प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

फाइनल के बाद रवींद्र जडेजा ODI से लेंगे संन्यास? विराट कोहली ने इस तरह दिए संकेत