भारतीय क्रिकेट टीम इस वक़्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है औए पहले मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद भारतीय टीम ने इस सीरीज में 1-0 की लीड हासिल कर ली हैं। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला वही एडिलेड के मैदान में पिंक बॉल से खेला जाएगा।

इस डे नाइट मुकाबलें से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की पीएम इलेवन के खिलाफ 2 दिनों का वार्म अप मुकाबला खेला जा रहा है जो भारतीय टीम की तैयारियों को और पुख्ता करेगा। इस मुकाबले में बारिश का खलल देखा जा सकता हैं।

भारत ने टॉस जीत कर गेंदबाजी चुनी:

इस अभ्यास मुकाबले के लिए भारतीय टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो चुकी हैं। निजी कारणो की वजह से उन्होंने पहला मुकाबला मिस किया था लेकिन अब वें वापिस आ चुके है और टीम की कमान संभाल चुके हैं।

इस अभ्यास मुकाबलें में रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया है। भारतीय गेंदबाजों के पास अपने तैयारियो को पूरा करने के लिए अच्छा मौका हैं। भारत को तगड़ी शरूआत दिलाते हुए मोहम्मद सिराज ने पहला विकेट चटका दिया है।

बारिश के कारण मुकाबला फिर रुका:

इस खबर के लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर इलेवन ने 7 ओवर में 22 रन बनाकर 2 विकेट गवा चुके हैं। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने 1-1 विकेट चटकाए हैं। बारिश के कारण ये मुकाबला फिर से रुका था जिस कारण अब ये मैच घट कर 46 ओवर का हो गया हैं।

भारत की स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमरा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप , हर्षित राणा, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल

पीएम इलेवन की स्क्वाड: जैक एडवर्ड्स (कप्तान), मैट रेनशॉ, जैक क्लेटन, ओलिवर डेविस, जेडन गुडविन, सैम हार्पर (विकेट कीपर), चार्ली एंडरसन, सैम कोनस्टास, स्कॉट बोलैंड, लॉयड पोप, हैनो जैकब्स, महली बियर्डमैन, ऐडन ओ कॉनर, जेम रयान, जैक निस्बेट

READ MORE HERE :

Champions Trophy 2025 Controversy का हुआ अंत! हाइब्रिड मॉडल के लिए अब पीसीबी तैयार, जय शाह ने कैसे पलटी गेम?

PCB ने मानी ICC की बात, हाइब्रिड माॉडल पर खेली जाएगी Champions Trophy 2025! भारत के सामने रखी ये शर्त?

Champions Trophy 2025 Controversy के बीच पीसीबी प्रमुख Mohsin Naqvi ने लिया ये बड़ा फैसला

IND vs AUS 2nd Test Match: एडिलेड टेस्ट से Josh Hazlewood हुए बाहर

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।