Rohit Sharma: इंडियन क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में इतिहास रच दिया है। मेन इन ब्लू ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। रविवार 23 फरवरी को दुबई में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेटों से धूल चटा दी। विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ अपनी टीम को एक यादगार जीत दिला दी। मैच के बाद पोस्ट मैच शो के दौरान कैप्टन रोहित ने क्या कुछ कहा, आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।
Rohit Sharma ने जीत को लेकर दिया ये स्टेटमेंट
पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बेहद खुश नजर आए। मैच खत्म होने के बाद इंटरव्यू के दौरान हिटमैन ने अपनी भावनाएं खुलकर व्यक्त की। 37 वर्षीय खिलाड़ी ने बताया कि भारत ने किस तरह से इस मैच को जीता। इसके अलावा रोहित ने विराट कोहली की जबरदस्त पारी को लेकर बात करते हुए कहा कि उन्हें या ड्रेसिंग रूम में से किसी को इसपर हैरानी नहीं हुई है।
कोहली पहले भी इस तरह का कारनामा कई बार कर चुके हैं। साथ ही रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी की गेंदबाजी को भी काफी सराहा। उन्होंने अपने बयान में कहा,
"जिस तरह से हमने गेंद से शुरुआत की वह शानदार थी। हम जानते थे कि रौशनी में बल्लेबाजी करना थोड़ा बेहतर हो जाता है।इसका श्रेय अक्षर, कुलदीप और जडेजा जैसे लोगों को जाता है। रिज़वान और शकील ने अच्छी साझेदारी की । यह महत्वपूर्ण था कि मैच को दूर न जाने दिया जाए। हार्दिक, शमी और हर्षित ने जिस तरह से गेंदबाजी की उसे भी नहीं भूलना चाहिए।"
"हमने इस प्रारूप में एक साथ बहुत खेला है। यह कई बार काफी पेचीदा हो सकता है। अक्षर और कुलदीप ने आज आगे बढ़कर प्रदर्शन किया। (कोहली पर) उन्हें देश का प्रतिनिधित्व करना पसंद है। हमने इसे वर्षों से उसके साथ देखा है। ड्रेसिंग रूम में मौजूद लोग हैरान नहीं हैं। फिलहाल यह (हैमस्ट्रिंग) ठीक है।"
Read More Here: