Most T20 Matches Played by Indian Player: 29 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (Mumbai Indians vs Gujarat Titans) का मैच खेला गया, जिसमें रोहित शर्मा ने एक ऐतिहासिक कारनामा कर दिया है। दरअसल गुजरात-मुंबई मैच के लिए मैदान में कदम रखते ही रोहित ने अपने टी20 करियर में 450 मैच पूरे कर लिए हैं, वो यह आंकड़ा छूने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं।

Rohit Sharma के नाम हुआ खास रिकॉर्ड

Rohit Sharma अब टी20 क्रिकेट इतिहास में 450 मैच पूरे करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो रोहित शर्मा पहले स्थान पर हैं। इस लिस्ट में उनके बाद दूसरा नंबर दिनेश कार्तिक का आता है, जिन्होंने अपने टी20 करियर में 412 मैच खेले थे। वहीं 401 टी20 मैचों के साथ विराट कोहली भारतीयों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं।

  • रोहित शर्मा - 450 मैच
  • दिनेश कार्तिक - 412 मैच
  • विराट कोहली - 401 मैच

टी20 करियर में रोहित शर्मा के शानदार आंकड़े

Rohit Sharma के टी20 क्रिकेट में आंकड़े शानदार रहे हैं। उन्होंने क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में अभी तक 11,830 रन बना लिए हैं। 170 रन बनाते ही वो टी20 क्रिकेट इतिहास में 12 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। अगर रोहित शर्मा ऐसा कर लेते हैं तो वो दुनिया में 12,000 टी20 रन पूरे करने वाले केवल आठवें बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली हैं।

अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से ले चुके हैं संन्यास

रोहित शर्मा अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था, जिसके बाद रोहित ने क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। मगर उसके बाद भी उन्होंने IPL में खेलना जारी रखा है। Rohit Sharma ने अपने 159 मैचों के अंतर्राष्ट्रीय टी20 करियर में 4,231 रन बनाए। उन्होंने इस फॉर्मेट में 5 शतक और 32 फिफ्टी भी लगाई थीं।

Read More Here:

अगर इंग्लैंड दौरे पर नहीं खेले रोहित शर्मा तो कौन बनेगा टीम इंडिया का कप्तान? यह खिलाड़ी है दावेदार