Rohit Sharma Dance Video: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम होटल के बाहर ढोल की धुन पर डांस करते हुए नई दिल्ली में जश्न के माहौल का लुत्फ उठाया। रोहित शर्मा () ने जश्न की अगुआई की और 20 विश्व कप चैंपियन टीम के बारबाडोस से स्वदेश लौटने के बाद राजधानी में फैंस के प्यार को स्वीकार किया। विजयी भारतीय टीम गुरुवार (04 जून 2024) सुबह राजधानी दिल्ली पहुंची और एयरपोर्ट पर फैंस ने उनका स्वागत किया।

Rohit Sharma Dance Video

आपको बताते चलें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को उस विशेष चार्टर्ड विमान में भी ट्रॉफी के साथ डांस करते देखा गया था।जिसने भारतीय क्रिकेट टीम और पत्रकारों को तूफान प्रभावित बारबाडोस से विशेष चार्टर्ड विमान भारत लेकर आया। लंबी उड़ान के बावजूद भीरोहित शर्मा और उनके साथी बहुत उत्साहित दिखे।क्योंकि एयरपोर्ट और टीम होटल के बाहर उन पर प्यार और सम्मान की बौछार की गई।

टीम इंडिया को लेकर चार्टर्ड विमान गुरुवार सुबह नई दिल्ली पहुंचा। रोहित शर्मा और उनके साथी राहुल द्रविड़ तथा सहयोगी स्टाफ के अन्य सदस्यबीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी तथा भारतीय मीडिया के सदस्य विशेष रूप से व्यवस्थित विमान में बारबाडोस से आए। वहीं इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने भांगड़ा की धुनों पर अपने डांस मूव्स दिखाए तथा जश्न के माहौल को और भी मजेदार बना दिया। ऋषभ पंत भी उनके साथ शामिल हुए तथा स्थानीय लोगों का उत्साहवर्धन कियाजिन्होंने टीम के साथ खुशी साझा की।

गौरतलब है कि रोहित शर्मा एयरपोर्ट के बाहर विश्व कप ट्रॉफी के साथ चल रहे थे तथा उन्होंने फैंस को ट्रॉफी दिखाईजो राजधानी दिल्ली महाशहर में इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 के बाहर एकत्र हुए थे। एयरपोर्ट के बाहर फैंस ने भारतीय खिलाड़ियों का स्वागत किया। कप्तान रोहित शर्मा ट्रॉफी को अपने साथ लेकर एयरपोर्ट से टीम का नेतृत्व कर रहे थे। एयरपोर्ट पर "विराट कोहलीविराट कोहली" के नारे गूंज रहे थे तथा पूर्व कप्तान ने फैंस की ओर हाथ हिलाकर उनका प्यार स्वीकार किया।

READ MORE HERE :

कल सुबह 11 बजे PM Modi से मिलेंगे विश्व विजेता टीम के चैंपियंस

'हम इसी काबिल हैं...' Mohammad Rizwan ने अपनी ही टीम पर साधा निशाना

'हमें टी20 फॉर्मेट में विराट कोहली की कमी खलेगी' Suryakumar Yadav

Champions Trophy 2025 के ग्रुप्स हुए निर्धारित, यहाँ देखें रिपोर्ट