Table of Contents
क्रिकेट जगत में जहां आईपीएल 2025 को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है, वहीं रोहित शर्मा(Rohit Sharma) का टेस्ट सीरीज को लेकर बयान हर तरफ छाया हुआ है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज़ 2024-25 के दौरान हार का सामना करना पड़ा। चार मैचों की इस सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा कदम उठाया था। जिसके पीछे की वजह आज सामने आ गयी है।
ऑस्ट्रेलिया में हुए टेस्ट सीरीज के दौरान रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया 1-3 से हार गई। इस करारी हार के हार के बाद रोहित शर्मा के ऊपर कई सवाल खड़े हुए। इन सवालों की लिस्ट में सबसे बड़ा सवाल टीम चयन को लेकर था।
Rohit Sharma ने खुद को प्लेइंग इलेवन से किया था बाहर
दरअसल सिडनी टेस्ट के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने खुद को ही प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया था। और खुद की जगह शुभमन गिल को बल्लेबाजी करने का मौका दिया था। अचानक से खुद को लेकर कप्तान का यह बदलाव लोगो को समझ नहीं आया। जिसके कारण वह काफी चर्चा में रहे थे। लेकिन अब इस इस फैसले के पीछे की वजह सभी के सामने आ गयी है।
मैं अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं कर रहा था: Rohit Sharma
बियोंड 23 के साथ पॉडकास्ट के दौरान रोहित शर्मा ने बताया “सिडनी टेस्ट में मैंने फैसला किया कि मैं नहीं खेलूंगा क्योंकि मैं अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं कर रहा था। टीम में पहले से ही कई खिलाड़ी संघर्ष कर रहे थे। ऐसे में मेरा खेलना टीम की स्थिति और बिगाड़ सकता था। हमने चाहा कि शुभमन गिल खेले क्योंकि वह एक बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं और पिछला मैच नहीं खेल पाए थे।”

Rohit Sharma ने इस निर्णय को लेकर कोच और चयनकर्ता से की बहस
पॉडकास्ट के दौरान रोहित ने यह भी बताया कि यह निर्णय लेना उनके लिए आसान नहीं था। क्योंकि उन्होंने अपना निर्णय टीम के कोच गौतम गंभीर और चयनकर्ता अजीत आगरकर के साथ शेयर की थी लेकिन वह कभी मेरी बात को मान रहे थे और कभी मना कर रहे थे। ऐसे में उनसे थोड़ी सी बहस हो गई, लेकिन इसके बावजूद भी मैंने टीम को प्राथमिकता देना सही समझा।”
Read More :
LA 2028 Olympics के लिए ग्राउंड का ऐलान, जानिए कहां खेले जाएंगे सभी मैच
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।