IND vs NZ Champions Trophy Rohit Sharma: भारत और न्यूजीलैंड का चैंपियंस ट्रॉफी मैच दुबई में खेला जा रहा है। इस भिड़ंत में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले भारत को बैटिंग का न्योता भेजा था। रोहित शर्मा अपना ही फेवरेट 'पुल शॉट' खेलकर आउट हो गए हैं। उन्होंने मैच में सिर्फ 15 रन बनाए हैं। रोहित लगातार तीसरी पारी में बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे हैं।
IND vs NZ: रोहित शर्मा अपना फेवरेट शॉट खेलकर आउट
IND vs NZ मैच में रोहित शर्मा ने अपनी पारी में तेजी से रन बनाने शुरू किए, पहले ही ओवर में जोरदार चौका जड़ कर अपने इरादे स्पष्ट किए। रोहित लगभग 100 के स्ट्राइक रेट से खेल रहे थे, लेकिन पांचवें ओवर की पहली गेंद पर वो अपना फेवरेट शॉट खेलते हुए आउट हो गए।
काइल जेमिसन लंबे हैं, तेज गेंदबाजी करते हैं और लंबे कद के कारण उन्हें बढ़िया उछाल मिलता है। इसी उछाल के कारण रोहित ठीक से शॉट को टाइम नहीं कर पाए और मिड विकेट पर खड़े विल यंग ने आसान कैच पकड़कर उन्हें आउट किया।
चैंपियंस ट्रॉफी में फेल हुए रोहित शर्मा
रोहित शर्मा की खराब फॉर्म चैंपियंस ट्रॉफी में भी बदस्तूर जारी रही है। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उन्होंने एक शतकीय पारी के साथ 122 रन बनाए थे। मगर उस शतकीय पारी के बाद उनका बल्ला फिर से खामोश हो गया है। अब तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक खेली तीन पारियों में उन्होंने 76 रन बनाए हैं। टूर्नामेंट में उनका सर्वाधिक स्कोर बांग्लादेश के खिलाफ आया, जब उन्होंने 41 रन बनाए थे। अब IND vs NZ मैच में भी वो केवल 125 रन ही बना सके।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मिला था अल्टीमेटम
जब भारतीय टीम को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के हाथों टेस्ट सीरीज में हार मिली, उसके बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई थीं, जिनमें बताया गया कि रोहित शर्मा के पास खुद को साबित करने का यह आखिरी मौका है। अगर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पाती है तो उनसे कप्तानी छीनी जा सकती है। वहीं खराब व्यक्तिगत प्रदर्शन का खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ सकता है।
Read More Here:
Vivian Richards on Virat Kohli: जानिए वेस्टइंडीज के दिग्गज ने विराट कोहली के लिए क्या कहा?
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।