सेल्फी लेकर फैन का फोन लौटाना भूल गए Rohit Sharma, वीडियो देख छूट जाएगी आपकी हंसी

मैच के बाद कप्तान Rohit Sharma ने भी किसी को निराश नहीं किया और फैंस के साथ सेल्फी लेने पहुंच गए। सेल्फी लेकर रोहित ड्रेसिंग रूम की ओर आगे बढ़ने लगे। फैन घबरा गया और 'मेरा फोन-मेरा फोन' चिल्लाने लगा।

New Update
vd

Rohit Sharma, image mumbai indians insta

रविवार को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में हाईस्कोरिंग मुकाबला खेला गया। जहां मुंबई ने आखिरी ओवर में 213 रन के लक्ष्य को सफलतापूवर्क हासिल किया। मुंबई ने राजस्थान को 6 विकेट से धूल चटाई। ये मुकाबला टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए बहुत खास था। दरअसल, रोहित कल अपना 36वां जन्मदिन मना रहे थे और मुंबई इंडियंस ने मैच जीतकर उनको शानदार तोहफा दिया। 

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में होगी Yashasvi Jaiswal की एंट्री? Rohit Sharma बोले- फ्यूचर ब्राइट है

रोहित ने ली फैंस के साथ सेल्फी 

मुंबई इंडियंस की जीत के बाद पूरे वानखेड़े स्टेडियम का नजारा देखने लायक था। हर तरफ मुंबई-मुंबई की गूंज सुनाई पड़ रही थी। मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी किसी को निराश नहीं किया और फैंस के साथ सेल्फी लेने पहुंच गए।

रोहित ने एक फैन के मोबाइल फोन से सेल्फी ली, लेकिन उसे फोन वापस करना भूल गए। सेल्फी लेकर रोहित ड्रेसिंग रूम की ओर आगे बढ़ने लगे। फैन घबरा गया और 'मेरा फोन-मेरा फोन' चिल्लाने लगा। रोहित भी फोन लौटाना भूले नहीं थे, बस फैन के साथ मजाक कर रहे थे। 

रोहित पीछे मुड़े और फैन को उसका फोन वापस कर दिया। इसका वीडियो मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

बल्ले से रहे फ्लॉप

मैच में हिटमैन से उनके बर्थ-डे के दिन बड़ी पारी की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन उन्होंने सभी को निराश किया। रोहित पारी के दूसरे ही ओवर में 5 गेंदों पर मात्र 3 रन बनाकर संदीप शर्मा की गेंद पर आउट हो गए। इस सीजन मुंबई इंडियंस के कप्तान ने अब तक 8 मैचों में 23 की औसत और 132.37 के स्ट्राइक रेट से कुल 184 रन बनाए हैं, जिसमें सिर्फ 1 अर्धशतक शामिल है।

मुंबई फिलहाल 8 मैचों में 4 जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है। टीम को अगर प्लेऑफ का टिकट कटाना है, तो रोहित को बल्ले से धमाल मचाना होगा।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में होगी Tilak Varma की एंट्री, कप्तान रोहित शर्मा ने दिए बड़े संकेत

Latest Stories