Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे अहान शर्मा को जन्म दिया है। दूसरी बार पिता बनने की वजह से ही रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच नहीं खेल सके थे। हालांकि, अब वे टीम के साथ जुड़ गए हैं और प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ खेलते हुए दिखाई दिए थे। ऐसे में अब रोहित ने फैन की 10 सालों बाद मांग को पूरा किया है।
बता दें कि रोहित की दीवानगी पूरी दुनिया में देखने को मिलती है। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है और हिटमैन का कंगारुओं की धरती पर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। इसी दौरान एक फैन की 10 सालों के लंबे इंतजार के बाद एक मांग पूरी हो गई और इस दौरान रोहित भी हँसते हुए नजर आए। इसके अलावा फैन भी काफी खुश था और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Rohit Sharma ने फैन की माँग को किया पूरा
दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित सभी फैंस को ऑटोग्राफ दे रहे हैं। इस दौरान एक फैन कहता है कि "रोहित भाई-रोहित भाई 10 साल हो गए हैं। मुंबई का राजा रोहित शर्मा।" ऐसे में रोहित भी हँसने लगते हैं और उस फैन को अपना ऑटोग्राफ देते हैं।
भारतीय टीम इस समय एडिलेड में पहुंच चुकी है, जहां पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। ये मुकाबला पिंक बॉल से खेला जाएगा और इसमें रोहित टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इससे पहले मेन इन ब्लू ने प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ खेले गए मैच को अपने नाम किया है। ऐसे में इंटरनेट पर वायरल हो रहा ये वीडियो एडिलेड का ही है।
The wait of a decade finally ends. A fan waited for 10 years to get a @ImRo45 autograph and yesterday was his lucky day😊 #TeamIndia pic.twitter.com/miywxlE8gA
— BCCI (@BCCI) December 2, 2024
एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी आमने-सामने
बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच पर्थ में खेला गया था। इस मुकाबले में भारत ने 295 रनों से जीत दर्ज की थी। ऐसे में अब दूसरे मैच के लिए एडिलेड में दोनों टीमें 6 दिसंबर से एक-दूसरे का सामना करेंगी।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।