10 साल हो गए! Rohit Sharma ने 10 सालों के लंबे इंतजार के बाद फैन की माँग को किया पूरा, देखें वीडियो

टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma इस समय ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं, जहाँ पर दोनें टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस दौरान उन्होंने अब एक फैन की 10 सालों बाद माँग को पूरा किया है। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
Rohit Sharma

Rohit Sharma

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे अहान शर्मा को जन्म दिया है। दूसरी बार पिता बनने की वजह से ही रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच नहीं खेल सके थे। हालांकि, अब वे टीम के साथ जुड़ गए हैं और प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ खेलते हुए दिखाई दिए थे। ऐसे में अब रोहित ने फैन की 10 सालों बाद मांग को पूरा किया है।

बता दें कि रोहित की दीवानगी पूरी दुनिया में देखने को मिलती है। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है और हिटमैन का कंगारुओं की धरती पर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। इसी दौरान एक फैन की 10 सालों के लंबे इंतजार के बाद एक मांग पूरी हो गई और इस दौरान रोहित भी हँसते हुए नजर आए। इसके अलावा फैन भी काफी खुश था और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Rohit Sharma ने फैन की माँग को किया पूरा 

दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित सभी फैंस को ऑटोग्राफ दे रहे हैं। इस दौरान एक फैन कहता है कि "रोहित भाई-रोहित भाई 10 साल हो गए हैं। मुंबई का राजा रोहित शर्मा।" ऐसे में रोहित भी हँसने लगते हैं और उस फैन को अपना ऑटोग्राफ देते हैं।

भारतीय टीम इस समय एडिलेड में पहुंच चुकी है, जहां पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। ये मुकाबला पिंक बॉल से खेला जाएगा और इसमें रोहित टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इससे पहले मेन इन ब्लू ने प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ खेले गए मैच को अपने नाम किया है। ऐसे में इंटरनेट पर वायरल हो रहा ये वीडियो एडिलेड का ही है।

एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी आमने-सामने 

बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच पर्थ में खेला गया था। इस मुकाबले में भारत ने 295 रनों से जीत दर्ज की थी। ऐसे में अब दूसरे मैच के लिए एडिलेड में दोनों टीमें 6 दिसंबर से एक-दूसरे का सामना करेंगी।

 

READ MORE HERE :

Rohit Sharma की पत्नी Ritika Sajdeh ने किया अपने नवजात बच्चे के नाम का खुलासा

Jay Shah ने आज से संभाला ICC Chairman का पद, जानिए क्या है इसके मायने?

'यहाँ आकर पाकिस्तानियों के आंसुओं का मजा लें' Jay Shah के आईसीसी अध्यक्ष बनने के बाद फैंस के रिएक्शन, देखें मजेदार मीम्स

Jay Shah बने आईसीसी के नए चेयरमैन, जानिए उनके सफर की कहानी, देखें बियोग्राफी

#India vs Australia #Border Gavaskar Trophy #ROHIT SHARMA #IND vs AUS
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe