भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में मात देकर आईसीसी टी20 विश्वकप 2024 का खिताब अपने नाम किया था। भारतीय क्रिकेट टीम ने 2007 के बाद पहली बार आईसीसी टी20 विश्वकप का खिताब अपने नाम किया था।
भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी विश्वकप 2023 में हार के बाद कमाल की वापसी की थी। भारत को 2023 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा था जिसने न ही सिर्फ भारतीय फैन्स के दिल तोड़ा था बल्कि भारतीय खिलाड़ियों का भी मनोबल तोड़ दिया था।
Rohit Sharma ने इन लेजेंड को बताया जीत का कारण:
रोहित शर्मा सिएट क्रिकेटिंग अवार्ड का हिस्सा थे जहां पर उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड के नवाज़ा गया है। इसी दौरान उन्होंने जय शाह, राहुल द्रविड़ और अजित अगरकर को इस टी20 विश्वकप जीत का श्रेय दिया है। उन्होंने उनके रोल और काम की काफी सराहना की है।
उन्होंने अपने बयान में कहा कि "इस टीम को बदलना और आंकड़ों, परिणामों के बारे में ज्यादा चिंता नहीं करना, यह सुनिश्चित करना मेरा सपना था कि हम ऐसा माहौल बनाएं जहां लोग मैदान पर जाकर ज्यादा सोचे बिना खुलकर खेल सकें। इसी की जरूरत थी। मुझे अपने तीन स्तंभों से बहुत मदद मिली जो असल में जय शाह, राहुल द्रविड़ और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर हैं। मैंने जो किया वह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण था और निश्चित रूप से उन खिलाड़ियों को नहीं भूलना चाहिए जो अलग-अलग समय पर आए और टीम को वह हासिल करने में मदद की जो हमने हासिल किया।
READ MORE HERE:
"उनके साथ मेरा रिश्ता...." भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर के संग कैसे हैं Ravi Ashwin के रिश्ते!
Babar Azam का खराब फॉर्म जारी, बांग्लादेश के खिलाफ शून्य पर हुए आउट
PAK vs BAN 1st Test: पाकिस्तान ने पहले दिन बनाए 4 विकेट पर 158 रन!
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।