भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में मात देकर आईसीसी टी20 विश्वकप 2024 का खिताब अपने नाम किया था। भारतीय क्रिकेट टीम ने 2007 के बाद पहली बार आईसीसी टी20 विश्वकप का खिताब अपने नाम किया था।
भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी विश्वकप 2023 में हार के बाद कमाल की वापसी की थी। भारत को 2023 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा था जिसने न ही सिर्फ भारतीय फैन्स के दिल तोड़ा था बल्कि भारतीय खिलाड़ियों का भी मनोबल तोड़ दिया था।
Rohit Sharma ने इन लेजेंड को बताया जीत का कारण:
रोहित शर्मा सिएट क्रिकेटिंग अवार्ड का हिस्सा थे जहां पर उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड के नवाज़ा गया है। इसी दौरान उन्होंने जय शाह, राहुल द्रविड़ और अजित अगरकर को इस टी20 विश्वकप जीत का श्रेय दिया है। उन्होंने उनके रोल और काम की काफी सराहना की है।
उन्होंने अपने बयान में कहा कि "इस टीम को बदलना और आंकड़ों, परिणामों के बारे में ज्यादा चिंता नहीं करना, यह सुनिश्चित करना मेरा सपना था कि हम ऐसा माहौल बनाएं जहां लोग मैदान पर जाकर ज्यादा सोचे बिना खुलकर खेल सकें। इसी की जरूरत थी। मुझे अपने तीन स्तंभों से बहुत मदद मिली जो असल में जय शाह, राहुल द्रविड़ और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर हैं। मैंने जो किया वह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण था और निश्चित रूप से उन खिलाड़ियों को नहीं भूलना चाहिए जो अलग-अलग समय पर आए और टीम को वह हासिल करने में मदद की जो हमने हासिल किया।