टीम इंडिया में होगी Tilak Varma की एंट्री, कप्तान रोहित शर्मा ने दिए बड़े संकेत

Rohit Sharma ने हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद Tilak Varma की जमकर तारीफ की। मुंबई इंडियंस के कप्तान का ऐसा मानना है कि तिलक आने वाले समय में जल्द अन्य टीमों से खेलते नजर आएंगे।

New Update
Tilak Varma

Tilak Varma, image ipl/bcci

IPL 2023 के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को उनके ही घर पर 14 रन से हराया। मौजूदा टूर्नामेंट में मुंबई की ये लगातार तीसरी जीत रही। टीम की जीत में कैमरून ग्रीन के तूफानी अर्धशतक से अलावा कई खिलाड़ियों ने बड़ा रोल प्ले किया। इन्हीं खिलाड़ियों में एक नाम युवा बैटर तिलक वर्मा (Tilak Varma) का भी रहा। तिलक नंबर-5 पर बैटिंग के लिए आए और मैदान पर आते ही सनराइजर्स पर जोरदार हमला बोल दिया। उन्होंने केवल 17 गेंदों पर 2 चौके और 4 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 37 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 217.65 का था।

सिर्फ इस मैच में ही नहीं तिलक वर्मा लगातार अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट एक्सपर्ट्स को भी खासा प्रभावित कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यहां तक बात होने लगी है कि हैदराबाद के इस विस्फोटक बल्लेबाज को जल्द से जल्द टीम इंडिया में शामिल करना चाहिए।

ये भी पढ़ें- जीत के बाद बोले रोहित, Arjun Tendulkar तीन साल से टीम का हिस्सा हैं

vecw

कप्तान रोहित भी खुश 

तिलक वर्मा अब तक आईपीएल 2023 के 5 मैचों में 53.50 की बेहतरीन औसत और 158.52 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 214 रन बना चुके हैं। 20 वर्षीय बल्लेबाज ने आईपीएल 2022 में भी मुंबई इंडियंस के लिए खेले 14 मैचों में 36 की औसत और 131 के स्ट्राइक रेट से कुल 397 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से दो फिफ्टी भी देखने को मिली थी।

तिलक के प्रदर्शन से कप्तान रोहित शर्मा भी बेहद खुद हैं। हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद रोहित ने तिलक को लेकर कहा-

''हमने तिलक को पिछले सीजन में देखा था। हम सब जानते हैं कि वह क्या कर सकता है। मुझे उसका दृष्टिकोण पसंद है। हम उसे आगे कई टीमों के लिए खेलते हुए देखेंगे। रोहित ने साफतौर पर संकेत दिया है कि ये खिलाड़ी अपने इंडिया डेब्यू से अब ज्यादा दूर नहीं है।''

घरेलू क्रिकेट में भी दमदार रिकॉर्ड

बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा घरेलू क्रिकेट हैदराबाद के लिए खेलते हैं। अब तक खेले 7 फर्स्ट क्लास मैचों में तिलक ने लगभग 41 की औसत से कुल 409 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है। वहीं 25 लिस्ट ए मैचों में वर्मा ने 56.18 की औसत से 1236 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट की 25 पारियों में वह 5 शतक और इतने ही अर्धशतक बी लगा चुके हैं। 

तूफानी बैटिंग के लिए तिलक ऑफ-ब्रेक स्पिन भी कर सकते हैं। फर्स्ट क्लास में उनके नाम पर 3 विकेट, लिस्ट ए में 8 और टी20 में 2 विकेट दर्ज है।

ये भी पढ़ें- अर्जुन का शानदार आखिरी ओवर, मुंबई ने हैदराबाद 14 रन से हरा लगाई जीत की हैट्रिक

Latest Stories