भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और मुंबई के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 21 जनवरी को मुंबई टीम के साथ रणजी ट्रॉफी के आगामी मुकाबले के लिए प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। मुंबई का अगला मैच 23 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेला जाएगा।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित इस प्रैक्टिस सेशन के दौरान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी और फील्डिंग में काफी समय बिताया। उन्होंने अपने फुटवर्क और तकनीक पर विशेष ध्यान दिया। बल्लेबाजी के दौरान रोहित ने पिच पर अलग-अलग परिस्थितियों का सामना करने के लिए नेट गेंदबाजों के साथ विविध अभ्यास किया।
रोहित शर्मा वापसी करने को तैयार
टीम मैनेजमेंट के अनुसार, रोहित इस बार रणजी ट्रॉफी के मैचों में हिस्सा लेकर टीम को मजबूती देना चाहते हैं। मुंबई के कोच ने भी कहा कि रोहित की मौजूदगी से युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी और टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा।
मुंबई टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में अच्छी स्थिति में है, लेकिन जम्मू-कश्मीर जैसी चुनौतीपूर्ण टीम के खिलाफ जीत हासिल करना आसान नहीं होगा। रोहित शर्मा का अनुभव और उनकी मौजूदा फॉर्म टीम के लिए अहम साबित हो सकती है।
23 जनवरी को होने वाला यह मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। फैंस को उम्मीद है कि रोहित शर्मा मैदान पर अपनी क्लास दिखाएंगे और मुंबई टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
Read More Here:
Rishabh Pant बने Lucknow Super Giants नए कप्तान, टीम मालिक ने बताया आईपीएल इतिहास का बेस्ट कप्तान!
Rohit Sharma ने Hardik Pandya के साथ की पॉलिटिक्स? अंदर की खबर आई बाहर तो आए ऐसे रिएक्शंस
टीम से बाहर किए जाने के बाद Mohammed Siraj का आया पहला रिएक्शन, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास