Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ने फॉर्म में आने का जोरदार ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के हाई वोल्टेज ड्रामा वाले मैच में 36 वर्षीय खिलाड़ी ने सेंचुरी ठोक अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। अपने साथी खिलाड़ी के माइलस्टोन को कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार अंदाज में सेलिब्रेट किया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।

Virat Kohli के शतक पर खुशी से झूमे रोहित शर्मा

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान शानदार बल्लेबाजी की। उन्हें इस मैच में रन बनाने के लिए अधिक संघर्ष नहीं करना पड़ा। शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ, नसीम शाह की पेस बैटरी के विरुद्ध दाएं हाथ के बैटर काफी सहज नजर आए। हालांकि जब विराट अपने 51वें वनडे शतक से कुछ ही रन दूर थे, तब उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे।

अपने साथी खिलाड़ी का शतक देखने के लिए रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम से निकलकर डगआउट में आ गए थे। वहीं जब विराट कोहली के सैंकड़े में देरी हो रही थी, तब रोहित उन्हें छक्का लगाने का इशारा कर रहे थे। बता दें कि टीम इंडिया को पाकिस्तान के विरुद्ध आखिर में जीत के लिए जब दो रन चाहिए थे, तब क्रीज पर मौजूद कोहली को 100 का आंकड़ा छूने के लिए 4 रनों की दरकार थी।

किंग कोहली ने चौका लगातार जीत दिलाने के अलावा सौ रन भी जड़ दिए। रोहित ने खड़े होकर तालियां बजाई और विराट कोहली को उनकी पारी की शुभकामनाएं दी।

Read More Here:

IND vs PAK Toss Update: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बैटिंग, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

Watch: मुकाबला होगा कड़ा... IND vs PAK से पहले Hardik Pandya की दहाड़, दुबई में होगा पाकिस्तान के खिलाफ मैच

IND vs PAK: कैसे वायरल हुआ था भारत-पाकिस्तान का 'मौका-मौका' एड, एक्टर ने स्पोर्ट्स यारी से बातचीत में खोला राज

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के लिए हुई 'आरती' और 'पूजा', आज दुबई में होगा महामुकाबला