इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट को लेकर Rohit Sharma ने किया बड़ा खुलासा, कही ये बात!

मालूम हो कि टी20 इंटरनेशनल से इस साल रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद संन्यास ले लिया था। लेकिन अब उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट के अन्य फॉर्मेट से संन्यास लेने को लेकर बयान दिया है।

New Update
Cricket

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट को लेकर दिया बयान

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Rohit Sharma Statement on his Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम ने 2007 के बाद इस साल (2024) रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया। मगर इस जीत के साथ ही भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। लेकिन अब रोहित शर्मा ने अपने रिटायरमेंट के प्लान को लेकर बड़ा खुलासा किया है। रोहित ने ‘FITTR’ के यूट्यूब चैनल पर इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट वाले सवाल पर रिएक्ट किया है। तो आइए आपको बताते हैं कि रोहित ने अपने रिटायरमेंट को लेकर क्या कहा।

रिटायरमेंट पर बोले रोहित शर्मा

आपको बता दें कि रोहित ने सीधे तौर पर कहा है कि वो अभी इंटरनेशनल क्रिकेट से अलग होने की बात नहीं सोच रहे हैं। रोहित शर्मा ने कहा है कि, “नहीं, मैं रिटायरमेंट के बारे में नहीं सोच रहा हूं और मेरे टी20 इंटरनेशनल से रिटायर होने का सिर्फ एक ही कारण है, क्योंकि मैंने अपना टी20 में अपने करियर का शानदार समय बिताया है, मुझे इस फॉर्मेट में खेलने में मजा आया। हमने 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीता, मेरे लिए टी20 से आगे बढ़ने का यह सबसे अच्छा मौका था क्योंकि बहुत सारे अच्छे खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए टी20 में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, उन खिलाड़ियों को अब आगे आना है।" रोहित ने इसके साथ ही ये भी साफ कर दिया है कि वो IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) खेलना जारी रखेंगे। 

लंबे समय बाद ICC ट्रॉफी जीता भारत

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने ICC ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया था। भारत ने साल 2013 में ICC खिताब अपने नाम किया था। जिसके बाद भारत को ICC खिताब जीतने के लिए 11 साल का इंतजार करना पड़ा। मालूम हो कि भारत को टी20 वर्ल्ड कप का पहला खिताब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2007 में मिला था। वही दूसरा टी20 विश्व कप जीतने के लिए भारत को 17 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा।

फिटनेस को लेकर क्या बोले रोहित?

FITTR के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए रोहित ने फिटनेस को लेकर भी बात की और कहा, “17-18 साल खेलने के बाद और अब भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में लगभग 500 मैच खेल चुका हूं। 500 मैच बहुत से क्रिकेटरों ने नहीं खेले हैं। विश्व स्तर पर केवल कुछ ही खिलाड़ी ऐसा कर पाते हैं। इसलिए इस लंबे करियर के लिए दिनचर्या, फिटनेस, दिमाग और खेलने के तरीके, खुद को ट्रेनिंग करने, हर खेल के लिए तैयार होने के तरीके के बारे में आपको लगातार सोचना होता है। इसपर वर्क करनी होती है। अपने आप पर मेहनत करनी होती है।”

रोहित ने आगे कहा कि, “मैंने ऐसे लोगों को देखा है जो दुबले-पतले और सिक्स पैक वाले हैं, लेकिन फिर भी वे चोटिल हो जाते हैं। लेकिन ऐसा होने का कोई खास कारण नहीं है, लेकिन ऐसा बस होता है। मेरा मानना ​​है कि सब कुछ दिमाग में होता है, मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं जिसके पास बहुत आत्मविश्वास है क्योंकि मुझे पता है कि जब मुझे जरूरत होगी तो मैं अपने दिमाग को कंट्रोल कर सकता हूं। अगर आप अपने शरीर को बताते हैं कि आप युवा हैं, आप यह कर सकते हैं, आप वह कर सकते हैं, तो निश्चित रूप से आप कर सकते हैं। मैं अभी भी तीनों फॉर्मेंट में आसानी से खेल सकता हूं। इसीलिए मैं कहता हूं कि फिटनेस आपके दिमाग में है, आप अपने दिमाग को कैसे ट्रेन करते हैं।" 

 

READ MORE HERE:

आईपीएल के नए रिटेंशन नियम के बाद Mumbai Indians करेगी इस 6 खिलाड़ियों को रिटेन! इस स्टार को छोड़नी होगी टीम?
आईपीएल के नए रिटेंशन नियम के बाद Chennai Super Kings करेगी इन 6 खिलाड़ियों को रिटेन! टीम से ये स्टार होगा बाहर?
आईपीएल के नए रिटेंशन नियम के बाद Royal Challengers Bangalore करेगी इन 6 खिलाड़ियों को रिटेन! टीम से ये स्टार प्लेयर होगा बाहर?
रिटेंशन के नए नियमों के बाद सभी 10 टीमें इन खिलाड़ियों को करेंगी रिटेन! देखें IPL 2025 के लिए सभी टीमों के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

Latest Stories