'ब्रेक लो रोहित...', सुनील गावस्कर को सताई WTC की चिंता, हिटमैन को दी अहम सलाह

सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma Break) को आईपीएल से ब्रेक लेने की सलाह दे डाली है। उनके अनुसार, आईपीएल में मिला ब्रेक रोहित के लिए WTC Final में मददगार साबित होगा।

New Update
Rohit Sharma

Rohit Sharma Break, image twitter

IPL 2023 मुंबई इंडियंस और रोहित शर्मा के लिए अब तक कुछ खास नहीं रहा है। टीम मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करने में लगातार फेल हो रही है और कप्तान रोहित का बल्ला भी पूरी तरह से खामोश है। मंगलवार को टूर्नामेंट के 35वें मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई को एकतरफा मुकाबले में 55 रन से हराया।

मैच में रोहित शर्मा 208 रनों के बड़े टारगेट का पीछा करते हुए 8 गेंदों पर मात्र 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसी बीच पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma Break) को आईपीएल से ब्रेक लेने की सलाह दे डाली है। 

ये भी पढ़ें- इतिहास रचने की दहलीज पर किंग कोहली, ऐसा करने वाले बन जाएंगे दुनिया के पहले खिलाड़ी

Rohit Sharma 7

ब्रेक लो रोहित 

सुनील गावस्कर का ऐसा कहना है कि रोहित को कुछ समय के लिए आईपीएल से ब्रेक ले लेना चाहिए। स्टार स्पोर्ट्स के शो पर पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा- 

''इस समय वह (रोहित शर्मा) थोड़ा चिंतित दिख रहे हैं। हो सकता है इस समय वह WTC Final के बारे में सोच रहे हो, मुझे नहीं पता। लेकिन मेरा मानना ​​है कि इस स्तर पर उन्हें थोड़े ब्रेक की जरूरत है। उन्हें आखिरी तीन या चार मैचों के लिए वापसी करनी चाहिए ताकि वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए फिट रह सकें।''

जून में होगा फाइनल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड में ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। बता दें कि भारत लगातार दूसरी बार WTC Final खेलेगा।

रोहित शर्मा की बात करें तो आईपीएल 2023 में उनका प्रदर्शन औसत ही रहा। 7 मैचों में हिटमैन 25.86 की औसत और 135 के स्ट्राइक रेट से कुल 181 रन बनाने में सफल रहे। इस दौरान वह केवल 1 अर्धशतक लगा सके।

ew

प्लेऑफ काफी मुश्किल

मुंबई इंडियंस अब तक खेले 7 में से 4 मुकाबले हार चुकी है। टीम ने सिर्फ 3 मैच में जीत हासिल की। मुंबई का गेंदबादी डिपार्टमेंट सभी 
टीमों में सबसे कमजोर माना जा रहा है। 5 बार की चैंपियन टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना पह गावस्कर ने कहा- 

''टीम को नॉकआउट में पहुंचना है तो उन्हें कुछ अलग क्रिकेट खेलने की जरूरत है। जब गेंदबाज एक ही तरह की गलती करे तो आपको उन्‍हें धन्‍यवाद कहकर टीम से बाहर कर देना चाहिए। थोड़ा आराम करें और कुछ मैचों के बाद वापसी करें। अपने काम पर ध्‍यान दें और पता करें कि कहां गलती हो रही है।''

Latest Stories