Rohit Sharma, Mumbai Indians, IPL 2023, IPL: आईपीएल के 16वें सीजन का अब से कुछ ही दिनों में आगाज होने वाला है। 31 मार्च से रंगारंग कार्यक्रम के साथ लीग का आगाज होगा। पहले मैच में 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और गत विजेता गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत होगी। इंडियन प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। लेकिन अपनी कप्तानी में मुंबई को 5 बार खिताब जिताने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम टूर्नामेंट में एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड है। इस रिकॉर्ड के बारे में शायद ही उनके फैंस जानते होंगे।
14 बार नहीं खुला खाता
IPL Records, MI, Most Duck IN IPL: आईपीएल में यूं तो सभी बल्लेबाज आते ही लंबे-लंबे शॉट लगाते हैं। लेकिन कई बार यह जल्दबाजी उनके साथ ही उनकी टीम पर भी भारी पड़ जाती है। तेजी से रन बटोरने के चक्कर में कई बार बैट्समैन जल्दी तो कई पहली बिना कोई रन बनाए ही आउट हो जाते हैं। IPL में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सबसे ज्यादा 14 बार डक का शिकार हुए हैं। उनके अलावा मंदीप सिंह भी 14 बार ही बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पीयूष चावला, चौथे पर हरभजन सिंह और पांचवें पर पार्थिव पटेल हैं।
ऐसे आउट हुए रोहित
rohit sharma IPL, rohit sharma ipl record: रोहित शर्मा ने आईपीएल में अब तक 227 मैच खेले हैं, इस दौरान 222 पारियों में वह 28 बार नॉट आउट रहे हैं। वहीं आईपीएल में रोहित 24 बार बोल्ड हुए हैं। इसके अलावा वह 119 बार कैच आउट, 24 बॉर कॉट बिहाइंड, 13 बार एलबीडल्यू, 3 बार स्टंप और 11 बार रन आउट भी हुए हैं।
आईपीएल में सर्वाधिक डक
- रोहित शर्मा: 14 डक
- मंदीप सिंह: 14 डक
- पीयूष चावला: 13 डक
- हरभजन सिंह: 13 डक
- पार्थिव पटेल: 13 डक
- दिनेश कार्तिक: 13 डक
- अंबाती रायुडू: 13 डक
- अजिंक्य रहाणे: 13 डक
- राशिद खान: 12 डक
- सुनील नरेन: 12 डक
- ग्लेन मैक्सवेल: 12 डक
- मनीष पांडे: 12 डक
- गौतम गंभीर: 12 डक
ये भी पढ़ें: यह दिग्गज IPL में नहीं लगा सके शतक, कुछ पहले सीजन से हैं लीग का हिस्सा
ये भी पढ़ें: IPL: 8 ग्राउंड पर लीग स्टेज के मैच खेलेंगे MS Dhoni, जानें रिकॉर्ड