Rohit Sharma on India Plying XI for 1st Test Match vs New Zealand: भारतीय टीम 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच में भिड़ेगी। बता दें कि दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है और शुरुआत बुधवार से हो रही है। भारतीय टीम इस श्रृंखला को किसी भी हाल में 3-0 से अपने नाम करना चाहेगी ताकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए उनका रास्ता आसान हो जाए। पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने बड़े संकेत दिए हैं।
वैसे तो आमतौर पर भारत में स्पिनिंग ट्रैक बनाया जाता है लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पिच तेज गेंदबाजों को मदद कर रही थी। ऐसे में कप्तान रोहित ने उस श्रृंखला में तीन पेसर्स को अंतिम ग्यारह में मौका दिया था। अब भारतीय कप्तान ने बताया है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में होने वाले पहले टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में कितने तेज गेंदबाज और कितने स्पिनर्स खेलते हुए दिखाई देंगे।
Rohit Sharma on India Plying XI for 1st Test Match vs New Zealand
पहले टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले कप्तान रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस श्रृंखला को लेकर तमाम बातें कही है। इसी कड़ी में उन्होंने भारत की प्लेइंग इलेवन पर भी अपनी राय दी है। रोहित ने कहा कि सब कुछ परिस्थितियों पर निर्भर करता है। आज यहां पर बारिश हो रही है और पिच कवर से ढकी हुई है। हम इस पर कल सुबह फैसला लेंगे कि प्लेइंग इलेवन में 3 तेज गेंदबाज खेलने चाहिए या फिर 2 तेज गेंदबाज। हम अपनी सबसे बेहतरीन प्लेइंग इलेवन खिलाएंगे और हमारे लिए सभी विकल्प खुले हुए हैं।
न्यूजीलैंड को रौंदने के इरादे से मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम
भारतीय क्रिकेट टीम साल 2012 के बाद से अपने घर पर अजेय रही है और उन्हें किसी भी टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। हाल ही में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मात्र 2 दिन में जीत हासिल कर ली थी। ऐसे में लगभग सभी उन्हीं खिलाड़ियों को इस सीरीज में भी मौका दिया गया है, जो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए दिखाई दिए थे।
बांग्लादेशी टीम का सूफड़ा साफ करने के बाद अब रोहित शर्मा एंड कंपनी न्यूजीलैंड के खिलाफ भी यही कारनामा दोहराना चाहेगी। इसके बाद भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलना है और ऐसे में टीम इंडिया इस सीरीज को अपने नाम कर अपना आत्मविश्वास और भी बढ़ाना चाहेगी।
READ MORE HERE:
IND W vs AUS W मुकाबलें के बाद क्या है अंक तालिका का हाल? जानिए पॉइंट्स टेबल की लिस्ट
IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करो या मरो मुकाबलें में राधा यादव ने पकड़ा बेहतरीन कैच!