Table of Contents
Rohit Sharma on Vacation with Wife and Daughter in Maldives before IPL 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल 2025 से पहले परिवार के साथ छुट्टियों का आनंद लेने मालदीव पहुंचे हैं। उन्होंने अपनी पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) और बेटी समीरा (Samaira) के साथ कुछ शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं। जबकि कई भारतीय खिलाड़ी अपनी-अपनी आईपीएल टीमों से जुड़ चुके हैं, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टूर्नामेंट से पहले खुद को तरोताजा करने के लिए कुछ दिन का ब्रेक लिया है।
Rohit Sharma on Vacation with Wife and Daughter in Maldives before IPL 2025
आपको बताते चलें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मालदीव के एक खूबसूरत बीच रिज़ॉर्ट से अपनी तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में वह अपने परिवार के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक तस्वीर में अपनी बेटी और पत्नी के साथ लिखा, "Pure Bliss", जिससे साफ झलकता है कि वह इस छोटे से ब्रेक को कितना एन्जॉय कर रहे हैं। इस दौरान रोहित को हल्की दाढ़ी में कैजुअल लुक में देखा गया, जो फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है।
Rohit Sharma on Vacation: आईपीएल 2025 से पहले कई खिलाड़ी जुड़ चुके हैं टीमों से
जहां एक तरफ हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya), और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जैसे खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के साथ ट्रेनिंग में व्यस्त हो चुके हैं, वहीं रोहित ने अपने परिवार को प्राथमिकता देते हुए छुट्टी मनाने का फैसला किया। मालदीव में उनके साथ कुछ करीबी दोस्त भी मौजूद होने की खबर है, हालांकि उन्होंने अब तक ग्रुप फोटोज शेयर नहीं की हैं।
आईपीएल 2025 में Rohit Sharma मुंबई इंडियंस को मिली ये नई चुनौती
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए पिछला सीजन बेहद निराशाजनक रहा था, जहां टीम अंक तालिका में 10वें स्थान पर रही। इस बार फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में कुछ अहम बदलाव किए हैं, और रोहित शर्मा के लिए यह सीजन बेहद खास रहने वाला है। माना जा रहा है कि वह अगले हफ्ते टीम के प्री-सीजन कैंप से जुड़ जाएंगे, क्योंकि मुंबई इंडियंस का पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई में होना है। इस मैच पर सभी फैंस की नजरें रहेंगी।
Rohit Sharma के लिए पिछला साल रहा चुनौतीपूर्ण
2024-25 सीजन में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारत के लिए टेस्ट और वनडे में कप्तानी की। हालांकि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में उनका प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा था। इसके बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में भी कुछ मैच खेले, जिससे उनकी फॉर्म में सुधार देखने को मिला। अब आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा की नजरें अपनी बल्लेबाजी से शानदार वापसी करने पर होंगी और मुंबई इंडियंस को फिर से खिताब की दौड़ में शामिल कराने पर होगी। आईपीएल 2025 से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का यह ब्रेक उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा करेगा। फैंस अब बेसब्री से उन्हें एक बार फिर मैदान पर चौके-छक्के लगाते देखने के लिए उत्साहित हैं।
READ MORE HERE :
WPL 2025 में विदेशी बल्लेबाजों का दिखा जलवा, टीम इंडिया की कोई भी खिलाड़ी टॉप-3 में नहीं हैं मौजूद
IPL के 17 सीजन में इन टीमों ने नहीं जीता एक भी खिताब, जानें किन टीमों ने जीते हैं टाइटल
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह से मनाया होली का पावन त्योहार, वायरल होने लगी फोटोज