Rohit Sharma On Youngsters Prank On Him: आईपीएल 2025 में अब तक भारतीय बल्लेबाज और मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए हैं। उन्होंने 6 मैचों की 6 पारियों में सिर्फ 82 रन स्कोर किए हैं। इस बीच हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बताया कि कौन उनको बहुत हल्के में लेता है। खराब फॉर्म के बीच हिटमैन ने खुद को हल्के में लेने की बात कही। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

बहुत हल्के में लेते हैं: Rohit Sharma

दरअसल जियोहॉटस्टार से बात करते हुए रोहित शर्मा ने बताया कि टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी उन्हें बहुत हल्के में लेते हैं। अक्सर युवा खिलाड़ी हिटमैन के साथ प्रैंक करते हैं।

रोहित से पूछा गया कि क्या आपने युवा खिलाड़ियों को खुद के साथ प्रैंक करने की इजाजत दी है? इसके जवाब में हिटमैन ने कहा, "अरे यार ये लोग मेरे ऊपर बहुत प्रैंक करते हैं, सबने किया है। ये लोग मेरे को बहुत हल्के में लेते हैं।"

Rohit Sharma का खराब फॉर्म

बता दें कि रोहित ने सीजन की शुरुआत जीरो पर आउट होकर की थी। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में रोहित बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे। इसके बाद गुजरात टाइटंस के खिलाफ अगले मैच में वह सिर्फ 08 रन स्कोर कर सके थे। फिर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए तीसरे मैच में मुंबई के पूर्व कप्तान ने दहाई का आंकड़ा पार करते हुए 13 रन बनाए थे।

इसके बाद आरसीबी के खिलाफ चौथे में रोहित ने 17, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पांचवें मैच में 18 और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ छठे मैच में 26 रन बनाए। अब देखना दिलचस्प होगा कि रोहित के बल्ले से बड़ी पारी कब आती है।

रोहित शर्मा का आईपीएल करियर

गौरतलब है कि अब तक रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर में 263 मैच खेल लिए हैं। इन मैचों की 258 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 29.30 की औसत और 131.28 के स्ट्राइक रेट से 6710 रन बना लिए हैं, जिसमें 2 शतक और 43 अर्धशतक शामिल हैं।

Read more:

IPL के बीच Asia Cup 2025 के लिए फाइनल हुआ टीम इंडिया का स्क्वाड, 6 ऑलराउंडर के साथ उतरेंगे गंभीर, ये हो सकती है 15 सदस्यीय सम्भावित टीम

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।