सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 क्रिकेट की एक नई मिसाल बन चुके हैं। मैच दर मैच उनके बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। आईपीएल शुरू होने से पहले सूर्या की खराब फॉर्म को लेकर तरह-तरह के सवाल उठाए जा रहे थे, लेकिन शुक्रवार को उन्होंने फिर से दिखा दिया कि ये सूर्य कभी अस्त नहीं हो सकता।
सूर्यकुमार यादव ने बीती शाम गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की। अनुभवी खिलाड़ी ने सिर्फ 49 गेंदों पर नाबाद 103 रन बनाए। आईपीएल में सूर्या का ये पहला शतक रहा। अपनी इस यादगार पारी में उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के जड़े। सूर्यकुमार की पारी के दम पर मुंबई ने 5 विकेट पर 218 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया, जिसके जवाब में गुजरात की टीम 191/8 का स्कोर ही बना सकी और 27 रन से मैच हार गई।
ये भी पढ़ें- वानखेड़े में आई Suryakumar की आंधी... 1, 2 या 3 नहीं बना डाले इतने रिकॉर्ड
रोहित ने की तारीफ
मुंबई इंडियंस की शानदार जीत के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी खुद को सूर्या की तारीफ करने से नहीं रोक पाए। पोस्ट मैच सेरेमनी में उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही सूर्यकुमार ने साफ कर दिया था कि वो टॉप ऑर्डर में बैटिंग करना चाहते हैं। रोहित ने कहा-
''ईमानदारी से कहूं तो सूर्या के पास अदभुत आत्मिविश्वास है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत में हम चर्चा कर रहे थे कि क्या हमें दाएं और बाएं हाथ के कॉम्बिनेशन के साथ चलना चाहिए। सूर्या ने कहा कि नहीं, मैं बल्लेबाजी के लिए पहले जाना चाहता हूं। वह कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखते।''
बहुत खुश है रोहित
रोहित ने आगे टीम की जीत पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि 2 प्वॉइंट मिलने से वह बहुत ही ज्यादा खुश है। मुंबई इंडियंस के कप्तान ने कहा-
''यह एक बढ़िया मैच था। हमें यह दो प्वाइंट्स चाहिए थे। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इतना अच्छा स्कोर करना और फिर उसे अच्छे तरीक़े से डिफ़ेंड करना एक बढ़िया फ़ीलिंग है। दूसरी पारी में गेंदबाज़ी करना काफ़ी मुश्किल हो गया था। काफ़ी ओस गिर रहा था।''
ये भी पढ़ें- 'वह सर्वश्रेष्ठ है, उसके लिए फील्डिंग नहीं लगा सकते', हार्दिक भी हुए सूर्या के फैन; बताया GT की हार का कारण