Rohit Sharma Ranji Trophy Return Flop Show Continues Yashasvi Jaiswal Shubhman Gill Rishabh Pant Ranji Trophy Return: रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन के अगले चरण के मैच आज यानी 23 जनवरी से शुरू हो गए हैं। यह विषय कई महीनों से चर्चा में बना हुआ था कि भारतीय टीम के नियमित खिलाड़ियों को भी डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलना चाहिए। रोहित शर्मा से लेकर शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने भी डोमेस्टिक रिटर्न किया है, लेकिन वो अपने वापसी मैच में ही फिसड्डी साबित हुए हैं।

Rohit Sharma Ranji Trophy Return Flop Show Continues Yashasvi Jaiswal Shubhman Gill Rishabh Pant Ranji Trophy Return

एक तरफ भारतीय वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का घटिया प्रदर्शन बदस्तूर जारी है। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल मुंबई टीम के लिए खेल रहे हैं, जिसका मैच जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ हो रहा है। इस मैच में मुंबई की पहले बैटिंग आई, रोहित और जायसवाल ओपनिंग करने आए लेकिन उनकी टीम का हाल बुरा तब हो गया जब रोहित और जायसवाल क्रमशः 3 और 4 रन बनाकर आउट हो गए।

रोहित शर्मा पिछले 17 साल में कोई रणजी मैच खेलने वाले पहले भारतीय कप्तान बने हैं, लेकिन यह वापसी मैच उनके लिए कतई यादगार नहीं रहा। रोहित और जायसवाल के आउट होने के बाद मुंबई टीम ने जैसे 'आया राम गया राम' का नारा अपनाया। यही कारण रहा कि मुंबई की पूरी टीम ही 120 रनों पर सिमट गई।

शुभमन गिल और ऋषभ पंत भी सस्ते में निपटे

हाल ही में भारत की वनडे टीम के उपकप्तान चुने गए शुभमन गिल ने पंजाब टीम में वापसी की है। कर्नाटक के खिलाफ इस मैच में शुभमन गिल मात्र 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने प्रभसिमरन सिंह के साथ पारी की शुरुआत की थी, लेकिन प्रभसिमरन भी महज 6 रन बनाकर आउट हो गए। आलम यह रहा कि पंजाब की पूरी टीम ही 55 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस बीच दिल्ली का मैच सौराष्ट्र से हो रहा है, जिसमें ऋषभ पंत 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं।

Read More Here:

IND vs ENG 1st T20: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेटों से चटाई धूल, मैच का लेखा-जोखा जानने के लिए देखें हाईलाइट

Ranji Trophy: भारतीय क्रिकेट का भविष्य खतरे में? गिल और जायसवाल 4-4 रन बनाकर हुआ आउट

IND vs ENG 1st T20 Match: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारतीय टीम ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड किया अपने नाम, देखें स्टैट्स!

चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से हुए बाहर, अब Varun Chakravarthy ने दिया करारा जवाब, इंग्लैंड के खिलाफ डाला घातक स्पेल