Rohit Sharma Most Duck In IPL: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संयुक्त रूप से आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 'डक' (जीरो पर आउट होना) आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए। आईपीएल 2025 (IPL 2025) का तीसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चेपॉक में खेला जा रहा है। मुकाबले में पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी मुंबई इंडियंस की ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालने वाले रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही आउट हो गए।
Rohit Sharma बने सबसे ज्यादा 'डक' पर आउट होने वाले बल्लेबाज
चेन्नई के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा 4 गेंदों में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। रोहित ने पारी के पहले ओवर की चौथी गेंद पर ही अपना विकेट खोया। उन्हें चेन्नई बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने आउट किया।
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज
पहले आईपीएल में सबसे ज्यादा डक पर आउट होने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के नाम पर दर्ज था। दोनों ही खिलाड़ी 18-18 बार बिना खाता खोले आउट हुए थे। अब रोहित शर्मा ने इस लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया। रोहित भी 18वीं बार आईपीएल में बिना खाता खोले ही आउट हुए।
रोहित शर्मा- 18 बार
दिनेश कार्तिक- 18 बार
रोहित शर्मा- 18 बार
पीयूष चाववा- 16 बार
सुनील नरेन- 16 बार।
Rohit Sharma का आईपीएल करियर
गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने अब तक अपने करियर में 258 आईपीएल मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 253 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 29.58 की औसत और 131 के स्ट्राइक रेट स्ट्राइक रेट से 6628 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 43 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 109* रनों का रहा है।
Read more: