Rohit Sharma Reply to Dubai Pitch Accusation Vindicated Champions Trophy 2025 Controversy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने उन सभी चर्चाओं पर करारा जवाब दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि भारत को दुबई में खेलने का खास फायदा मिल रहा है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इस बयान के बाद आलोचक इस पर भी कोई नया विवाद तलाश सकते हैं, हालांकि फैंस का रोहित के प्रति समर्थन बरकरार है।

Rohit Sharma Reply to Dubai Pitch Accusation Vindicated Champions Trophy 2025 Controversy

आपको बताते चलें कि पाकिस्तान टीम (Pakistan Team), रस्सी वैन डेर डुसेन (Rassie van der Dussen) और कई अन्य विशेषज्ञों ने दावा किया था कि भारत को एक ही मैदान पर खेलने से अन्य टीमों की तुलना में फायदा मिल रहा है। सेमीफाइनल से पहले जब रोहित शर्मा से इस कथित "घरेलू फायदा" पर सवाल किया गया, तो उन्होंने दो टूक शब्दों में जवाब दिया, "यह हमारा घर नहीं है, यह दुबई है।"

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगे कहा कि भले ही भारत के सभी मुकाबले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में हो रहे हों, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि भारतीय टीम को कोई विशेष लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि यहां की पिचें अलग-अलग तरह से खेल रही हैं, और हर मैच में खिलाड़ियों को नए हालात के अनुरूप ढलना पड़ रहा है।

Rohit Sharma: भारत के लिए हर मैच रहता है नई चुनौती

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साफ किया कि दुबई में एक ही मैदान पर होने के बावजूद हर मैच में अलग पिच पर खेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, "यहां चार-पांच तरह की पिचें हैं और हर पिच का स्वभाव अलग है। जब आप उन्हें देखते हैं, तो वे एक जैसी लगती हैं, लेकिन जब आप खेलते हैं, तो वे अलग तरह से खेलती हैं।"

टीम इंडिया के कप्तान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने यह भी बताया कि सेमीफाइनल के लिए जो पिच दी जाएगी, वह बिल्कुल नई होगी, जिस पर इस टूर्नामेंट में अभी तक कोई मैच नहीं खेला गया है। इसका मतलब यह है कि भारतीय टीम को भी उसी स्थिति का सामना करना होगा, जो बाकी टीमों को करना पड़ रहा है।

ग्रुप स्टेज में भारत का प्रदर्शन

भारत ने बांग्लादेश (Bangladesh), पाकिस्तान (Pakistan) और न्यूजीलैंड (New Zealand) को हराकर ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया। इन तीनों मुकाबलों में भारत ने अलग-अलग पिचों पर खेला, और हर बार पिच का व्यवहार थोड़ा अलग रहा। इन पिचों पर स्पिनर्स को मदद मिलती रही है, और भारतीय टीम ने इसका फायदा उठाकर विरोधी टीमों पर दबाव बनाया। हालांकि, सेमीफाइनल के लिए बिल्कुल नई पिच का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे दोनों टीमों के लिए हालात एक समान रहेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की महामुकाबला

सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया (Australia) से होने वाला है। जहां भारत अपने तीनों ग्रुप मैच जीतकर अजेय रहा है, वहीं ऑस्ट्रेलिया को अपने ग्रुप में दो मैचों में बारिश के कारण बिना नतीजे लौटना पड़ा। ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है, क्योंकि दोनों टीमों के पास मैच विजेता खिलाड़ी मौजूद हैं।

कैसी होती दुबई की पिचों की तैयारी?

अमीरात क्रिकेट बोर्ड (Emirates Cricket Board - ECB) ने आईसीसी (ICC) के निर्देशन में दुबई स्टेडियम की पिचों को तैयार किया है। इन पिचों के क्यूरेटर मैथ्यू सैंडरी (Matthew Sandery) हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के हैं। इसका मतलब यह हुआ कि इन पिचों को भारतीय टीम के अनुरूप नहीं बनाया गया है, बल्कि यह सभी टीमों के लिए बराबर चुनौतीपूर्ण होंगी।

READ MORE HERE :

The Rock and Cody Rhodes Segment: जॉन सीना ने फैंस को किया शॉक, दिमाग से खेलते दिखे ‘फाइनल बॉस’ द रॉक

WWE Mans Elimination Chamber Match Highlights 2025: जॉन सीना ने रचा इतिहास

RANDY ORTON ने WWE Elimination Chamber 2025 में फैंस और Kevin Owens को किया सरप्राइज!

WWE Womens Elimination Chamber Match 2025 Highlights: किसे मिली जीत? यहाँ देखें मैच की शॉर्ट वीडियो

"मैं सॉरी कहना..." एक और हार से Smriti Mandhana हुईं भावुक, पोस्ट मैच शो के दौरान मांगी माफी, पढ़ें पूरा स्टेटमेंट

Virat Kohli कब लेंगे रिटायरमेंट, उनके बचपन के कोच ने किया खुलासा, पढ़ें राजकुमार शर्मा का बड़ा बयान