Rohit Sharma: टीम इंडिया ने अपने कप्तान रोहित शर्मा के शतक के दम पर इंग्लैंड को दूसरे वनडे में रौंद दिया। हिटमैन की आखिरकार फॉर्म में वापसी हुई। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 90 गेंदों में 119 रन ठोके। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया। पोस्ट मैच शो में इस खिलाड़ी ने क्या कहा, आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेंगे।

Rohit Sharma ने अपनी पारी और मैच को लेकर दिया ये बयान

रोहित शर्मा ने मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान इस मैच पर बातचीत की। उन्होंने बताया कि यह मुकाबला कितना अहम था। साथ ही उन्होंने इस दौरान खुलासा किया कि उन्हें किन दो भारतीय बल्लेबाजों के साथ बैटिंग करना पसंद है।

मैच को लेकर अपने स्टेटमेंट में रोहित ने कहा,

"यह मैच काफी अच्छा था। वहां जाकर टीम के लिए कुछ रन बनाकर वास्तव में आनंद आया। क्योंकि महत्वपूर्ण मैच था और श्रृंखला दाँव पर लगी हुई थी। यह एक ऐसा प्रारूप है जो टी20 क्रिकेट से लंबा और टेस्ट से काफी छोटा है। फिर भी, आपको स्थिति के अनुसार आकलन और बल्लेबाजी करने की जरूरत है।"

इन दो खिलाड़ियों के साथ पसंद है बैटिंग करना,

"पिच को देखते हुए जब आप काली मिट्टी पर खेलते हैं तो पिच थोड़ी फिसलती है इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि आप बल्ले का पूरा फेस गेंद की तरफ रखें। वे शरीर पर गेंद डालने की कोशिश कर रहे थे और जगह नहीं दे रहे थे इसलिए मैंने भी अपनी योजना तैयार की। जाहिर तौर पर मुझे गिल और फिर श्रेयस से अच्छा समर्थन मिला। हम एक-दूसरे के साथ बल्लेबाजी का आनंद लेते हैं, गिल बहुत ही उच्च श्रेणी के खिलाड़ी हैं। मैंने उन्हें करीब से देखा है और वह हालात से घबराते नहीं हैं।"

आने वाले मैचों को लेकर स्पष्ट किया अपना प्लान,

"मैच किसी भी तरफ जा सकता है। यदि आप बीच के ओवरों में मैनेजमेंट करते हैं और दबाव बनाते हैं, तो इससे आपको डेथ ओवर्स के समय चिंता करने से बचने में मदद मिलती है। दोनों मैचों में, यहां तक ​​कि नागपुर में भी, हमने बीच के ओवरों में दबाव डाला और यहां भी हमने बीच के ओवरों में दबाव डाला। हम एक टीम के रूप में बेहतर होते रहना चाहते हैं। मैंने पिछले मैच के बाद भी कहा था कि हम एक टीम और खिलाड़ी के रूप में बेहतर होना चाहते हैं।"

Read More Here:

IND vs ENG 2nd ODI Match: हर्षित राणा की गेंद ने हैरी ब्रूक को दिया चकमा, शुभमन गिल ने लिया शानदार कैच

IND vs ENG 2nd ODI: वरुण चक्रवर्ती ने लिया अपना पहला विकेट, Philip Salt का कैच लेकर भेजा सीधे पवेलियन

IND vs ENG 2nd ODI Match: वरुण चक्रवर्ती ने दूसरे मैच से किया डैब्यू, Champions Trophy 2025 से पहले लिया गया निर्णय

Rachin Ravindra Injury: PCB की तैयारियों की खुल गई पोल, पाकिस्तान में खिलाड़ियों की सेफ्टी पर सवाल; ICC जल्द ले सकता है कड़ा एक्शन