Rohit Sharma ने रचा इतिहास, ओपनर के तौर पर कीर्तिमान किया अपने नाम

Rohit Sharma: भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है जहाँ कप्तान रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में ओपनर के तौर पर 15,000 रन पुरे कर लिए है। (Cricket)

author-image
By Priyanshu Kumar
rohit sharma

Rohit Sharma

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले में सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर 15,000 रन पुरे करके इतिहास रच दिया है। ये मुकाम हासिल करने वाले रोहित शर्मा तीसरे भारतीय बल्लेबाज़ बने है जहाँ इनसे पहले ये कारनामा सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने किया है।

रोहित शर्मा भारत के स्टार खिलाड़ियों में से एक है जहाँ आज वो वनडे क्रिकेट में 8 महीने के इंतज़ार के बाद वापसी कर रहे है। उनके कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी विश्वकप 2023 का फाइनल खेला था हालाँकि उस फाइनल मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

Rohit Sharma ने छक्को का भी बनाया रिकॉर्ड:

इस मुकाबले में रोहित शर्मा वनडे में 8 महीने के बाद वापसी कर रहे थे लेकिन उन्होंने कमाल का शरूआत प्रदान किया जब उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया था। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उन्हें छक्को के लिए काफी जाना जाता है और वो बड़े बड़े छक्के लगाते है।

इसी बीच उन्होंने अपने नाम एक और  बड़ा रिकॉर्ड कर लिया है जहाँ कप्तान के तौर पर उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के हो चुके है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इयन मॉर्गन के नाम ये रिकॉर्ड था लेकिन 234 छक्को के साथ रोहित शर्मा ने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मॉर्गन के नाम ये रिकॉर्ड 233 छक्को का था।

 Rohit Sharma ने खेली शानदार पारी:

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम पहले मुकाबले में 231 रनों का पीछा कर रही है। कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में भारत को बेहतरीन शरूआत  देते हुए एक कमाल का अर्धशतक जड़ा है। उन्होंने इस मुकाबले में 47 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्को की मदद से 58 रन बना कर भारत को एक अच्छी शरूआत दिलाई है।  

 



READ MORE HERE: 

IPL Auction: विदेशी खिलाड़ियों पर अचानक नाम लेने पर बीसीसीआई उठाएगी बड़ा कदम

India at paris: 6वें दिन के बाद मेडल, इस रैंक पर आ पहुँचा भारत

India Schedule: भारत का 7वें दिन का शेड्यूल

एक बार फिर देश की मेडल जीतने की उम्मीदें टूटीं, PV Sindhu को सबसे अहम मैच में चीन से मिली शर्मनाक हार


#ROHIT SHARMA #Ind Vs SL
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe