भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 1 फरवरी को प्रतिष्ठित नमन अवार्ड 2025 का आयोजन किया, जिसमें भारतीय क्रिकेट के कई दिग्गजों को सम्मानित किया गया। इस भव्य समारोह में भारतीय वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान युवा खिलाड़ियों को प्रेरित किया और उनके साथ बातचीत की।
इस इवेंट के दौरान भारतीय महिला टीम की अनुभवी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने रोहित शर्मा से खास बातचीत की। इस दौरान रोहित ने खुलासा किया कि टीम में उनके साथी खिलाड़ी उन्हें किस बात को लेकर चिढ़ाते हैं।
रोहित शर्मा को क्यों करते हैं ट्रोल?
बातचीत के दौरान रोहित शर्मा ने हंसते हुए कहा, "मेरे टीम के साथी मुझे भूलने की आदत को लेकर चिढ़ाते हैं। वे कहते हैं कि मैं अपना वॉलेट और पासवर्ड भूल जाता हूं, लेकिन यह सच नहीं है। ये सब दो दशक पहले हुआ करता था!" गौरतलब है कि पहले भी कई खिलाड़ियों ने मजाक में बताया था कि रोहित शर्मा अक्सर अपनी चीजें भूल जाते हैं, और इस बार खुद रोहित ने इस पर खुलकर अपनी राय रखी।
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर क्या बोले रोहित शर्मा?
रोहित शर्मा ने अपने ब्यान में बताया कि टी20 विश्वकप की जीत एक ख़ास जीत थी लेकिन अब टीम का लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा “टी20 विश्व कप हमारे लिए शानदार रहा, अब हम कुछ ही हफ्तों में होने वाले दूसरे विश्व कप की प्रतीक्षा कर रहे हैं - हर कोई अपनी तैयारी में जुटा हुआ है”
भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज अपडेट
इस समय टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। अब तक चार मुकाबले हो चुके हैं, जिनमें भारत ने तीन में जीत दर्ज की है, जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा। 31 जनवरी को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए चौथे मुकाबले में भारत ने 15 रन से जीत हासिल की थी।
Read More Here:
Ranji Trophy: रोहित-विराट से गिल-जडेजा तक, रणजी मैच खेलने पर किसे मिलेगी सबसे ज्यादा मैच फीस?
Mohammed Shami ने ऋद्दिमान साहा को दिया फेयरवेल, दिग्गज खिलाड़ी के संन्यास पर साझा किया भावुक संदेश