Virat Kohli के आउट होने पर Rohit Sharma ने दिए शॉकिंग रिएक्शन, देखें वायरल वीडियो

Richard Kettleborough and Rohit Sharma Shocked as Virat Kohli Dismissal: भारत के कप्तान रोहित शर्मा उस समय हैरान रह गए जब विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में आउट दिए जाने के बाद डीआरएस का उपयोग न करने का फैसला किया। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
Rohit Sharma Shocked as Virat Kohli Dismissal Umpire Richard Kettleborough Reaction Viral

Rohit Sharma Shocked as Virat Kohli Dismissal Umpire Richard Kettleborough Reaction Viral

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Richard Kettleborough and Rohit Sharma Shocked as Virat Kohli Dismissal: भारत के कप्तान रोहित शर्मा उस समय हैरान रह गए जब विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में आउट दिए जाने के बाद डीआरएस का उपयोग न करने का फैसला किया। मैच के 20वें ओवर में मेहदी हसन की गेंद पर रॉड टकर ने विराट कोहली (Virat Kohli) को एलबीडब्लू आउट दिया। आउट दिए जाने के बाद कोहली ने डीआरएस लेने के बारे में सोचा, लेकिन अंत में उन्होंने ऐसा न करने का फैसला किया। जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हैरान होते हुए देखा गया। वहीं अंपायर रिचर्ड केटलबोरो के भी रिएक्शन वायरल हो रहे हैं।

Richard Kettleborough and Rohit Sharma Shocked as Virat Kohli Dismissal

आपको बताते चलें कि विराट कोहली के विकेट पतन के बाद स्क्रीन पर रीप्ले में दिखा कि कोहली ने गेंद खेलते समय अंदर की ओर से अपने बल्ले पर बड़ा किनारा पकड़ा था, जो एक बड़ा आश्चर्य था। ड्रेसिंग रूम से खेल देख रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैरान दिखे और गेंद का रीप्ले देखने के बाद उन्होंने कहा, 'बैट था यार'। वहीं इस दौरान स्क्वेयर लेग पर खड़े प्रसिद्ध अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने बड़ी स्क्रीन पर रीप्ले देखने के बाद शर्मीली मुस्कान बिखेरी:-

अवगत करवा दें कि मैच के पहले विराट कोहली (Virat Kohli) खेल की पहली पारी में जल्दी आउट होने के बाद दूसरी पारी में अच्छी लय में दिख रहे थे। कोहली ने 37 गेंदों पर 17 रन बनाए और घरेलू परिस्थितियों में भारत के लिए 12,000 रन का मील का पत्थर भी पार किया। लेकिन कोहली के आउट होने के बाद फैंस ने भी आक्रामक प्रतिक्रिया व्यक्त की और कोहली को DRS लेने के लिए राजी न करने के लिए शुभमन गिल को आंशिक रूप से दोषी ठहराया। दोनों ने DRS टाइमर के अंत तक विचार किया और एक रिव्यू को बचाने का फैसला किया। हालांकि वीडियो में दिखाई दे रहा है कि गिल ने कोहली से रिव्यू लेने के लिए ही कहा था।

गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) के आउट होने के बाद शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने बाकी गेंदों को संभाला और भारतीय टीम को 81/3 पर स्थिर रखा। भारत ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अंत में 300 से भी अधिक रनों की विशाल बढ़त हासिल की। ​​विराट कोहली के अलावा, रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल भी चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में आउट हुए। टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अंत तक भारत ने 308 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। वहीं मैच के बाद रविंद्र जडेजा ने ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए कहा कि विकेट बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छा था, लेकिन तेज गेंदबाजों को कुछ गेंदों से मदद मिल रही थी।

 

 

 

READ MORE HERE :

Jasprit Bumrah ने रचा इतिहास, 400 टेस्ट विकेट लेकर इन दिग्गज गेंदबाजों को छोड़ा पीछे

IND vs BAN 1st Test: भारतीय गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश ने टेके घुटने, 150 रन भी नहीं बना सकी पूरी टीम

IND vs BAN 1st Test LIVE: जसप्रीत बुमराह की गेंद को देखता रहा इस्लाम, वीडियो देख आप भी कहेंगे 'बेन स्टॉक्स'

Yuzvendra Chahal ने काउंटी चैंपियनशिप को कहा अलविदा, जानिए कैसा रहा उनक करियर और रिकॉर्ड्स

#Virat Kohli #ROHIT SHARMA #CAPTAIN ROHIT SHARMA #Richard Kettleborough
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe